IPL 2018 : मुंबई ने 13 रनों से जीता मुकाबला, रेस में बरकरार

IPL 2018 : मुंबई ने 13 रनों से जीता मुकाबला, रेस में बरकरार
हाईलाइट
  • आईपीएल 11 के सुपरसंडे में आज पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया मैच मुंबई ने 13 रनों से जीत लिया है।
  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए।
  • यह मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल 11 के सुपरसंडे में आज पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया मैच मुंबई ने 13 रनों से जीत लिया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर मात्र 168 रन ही बना सकी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। यह मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था।

सूर्यकुमार की चमकदार पारी, जड़ा पचासा 
मुंबई की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव और इविन लुइस ने शानदार शुरुआत दिलाई। जिसके बाद इविन लुइस 28 गेंदों में 43 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। लुइस के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा अपने बल्ले से कुछ खास कारनामा नहीं दिखाए और 11 गेंदों 11 रन बनाकर चलते बने। कप्तान के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं रह सके और 39 गेंदों में शानदार 59 रन बनाकर कैच आउट होकर वापस लौट गए।

मुंबई की तरफ से खेली गई एकमात्र अर्धशतकीय पारी में यादव ने 2 छक्के और 7 चौके जड़े। पिछले मैच में काफी तेज पारी खेलने वाले कुणाल पंड्या इस मैच में अपने जलवे नहीं बिखेर पाए और 11 गेंदों में 14 रन बनाकर वापस लौट गए। नाबाद लौटे हार्दिक पंड्या ने 20 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली वहीं जेपी डुमिनी ने 11 गेंदों में 13 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट झटके। 

काम नहीं आ सका उथप्पा का पचासा 
कोलकाता के तरफ से लक्ष्य का पीछा करने उतरे ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन और शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर सके और क्रमशः 17 और 7 रन बनाकर वापस लौट गए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रॉबिन उथप्पा और नितीश राणा ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने का अच्छा प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके और कैच आउट होकर चलते बने। रॉबिन उथप्पा ने टीम के तरफ से एकमात्र पचासा जड़ते हुए 35 गेंदों में शानदार 54 रन बनाए वहीं नितीश राणा ने 27 गेंदों में 31 रन बनाए।

उसके बाद बल्लेबाजी करने आए आंद्रे रसेल और सुनील नरेन विफल साबित हुए और क्रमशः 9 और 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नाबाद लौटे कप्तान दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदें खेलकर टीम के खाते में 36 रन जोड़े। मुंबई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट झटके वहीं क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मयंक मार्कंडेय और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता हाथ लगी।

प्लेइंग इलेवन : 
मुंबई इंडियंस : सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), जेपी डुमिनी, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह। 
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमान गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/ कप्तान), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, मिशेल जॉनसन, प्रसिद्ध कृष्ण, कुलदीप यादव।

Created On :   6 May 2018 3:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story