स्किन केयर टिप्स: ठंड में आपकी स्किन हो जाती है ड्राई, तो इन घरेलू नुस्खों का करें उपयोग, स्किन बोलेगी थैंक्यू!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम की शुरुआत का आगाज हो गया है। सर्दियां आते ही स्किन ड्राई होने लगती है और अगर आपकी स्किन पहले से ही ड्राई तो काफी परेशानी होती है। क्योंकि सर्दियों में सर्द हवाओं से नमी कम होने लगती है और स्किन खिंचने लगती है। ऐसे में आपको मॉइश्चराइज्ड स्किन चाहिए तो इसके लिए आप घरेलू उपायों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में जानते हैं, जिससे आपकी स्किन मॉइश्चराइज्ड रहेगी और ड्राई स्किन की भी परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढ़े -सर्दियों में फटने लगते हैं गाल तो, ट्राई करें ये होममेड फेस पैक, सेंसिटिव स्किन के लिए भी शादार ऑप्शन
ऐसे ड्राई स्किन का रखें ख्याल
नारियल तेल
सर्दियों में रूखी स्किन एक बहुत ही आम परेशानी है। इससे बचने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी स्किन को चमकदार बना सकते हैं। नारियल तेल से स्किन मुलायम भी हो जाती है।
मलाई
मलाई एक नेचुरल मॉइश्चराइजर होती है। इससे त्वचा को पोषण और नमी मिलती है, जिससे स्किन खुद बा खुद मॉइश्चराइज हो जाती है।
यह भी पढ़े -गैस-कब्ज जैसी समस्याओं से रहते हैं परेशान? अगर हां तो इन टिप्स पर करें गौर, पाचन हमेशा रहेगा अच्छा
शहद
शहद में एंटीऑक्सीडेंट और मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग होती है।
ग्लिसरीन
त्वचा के रूखेपन से छुटकारा पाने के लिए ग्लिसरीन एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इससे ापकी स्किन साफ होती है और तो और भरपूर मॉइश्चराइज्ड भी होती है।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   2 Nov 2025 5:58 PM IST













