घर में लगाएं पेड़-पौधे, आएगी शुद्ध हवा
डिजिटल डेस्क। दिल्ली में एयर पॉल्यूशन काफी बढ़ गया है। अनुमान लगाया गया कि दिल्ली की हवा में सांस लेना मतलब 16 सिगरेट का धुंआ अपने अंदर खींच लेने के बराबर है। आलम ये है कि घर से निकल कर लोग खुली हवा में सांस नहीं ले रहे बल्कि घर में बैठकर एयर प्यूरिफायर के जरिए शुद्ध हवा की जुगाड़ लगा रहे हैं। हवा अशुद्ध भले ही दिल्ली में है लेकिन इसका ये मतलब ये कतई नहीं है कि आपका शहर इस कहर से हमेशा अछुता रहेगा। प्रदूषण एक ऐसी बला है जो कभी भी अपने पैर पसार सकता है। इसलिए जरूरत है जागरूक होने की और पेड़ लगाने की। हम ये नहीं कहते हाथों लाखों पेड़ लेकर निकल पड़िए और एक दिन में लाखों पेड़ लगा कर हरियाली बढ़ाइए। हम तो ये कह रहे हैं कि हरियाली की शुरूआत अपने घर से करिए और हवा को शुद्ध अपने घर से बनाइए। आइए जानते है कुछ तरीके जो आपके घर की हवा को शुद्ध और साफ बनाएंगे।
हम पूरे दिन शहर की जहरीली हवा में सांस लेते हैं, इस पल्यूशन का असर हमारी सेहत, दिमाग और मन पर पड़ता है, लेकिन शायद हम इसको ज्यादा गहराई से नहीं लेते हैं कि हमारी प्रोड्क्टिविटी कम हो रही है। अपने घर में आकर हमें चैन की सांस चाहिए होती है और वहीं आकर हम कुछ सकारात्मक सोच भी पाते हैं। अपने कमरे में हम 7-8 घंटे बिताते हैं और सबसे क्रिएटिव काम करते हैं। ऐसे में ये आसान सा समाधान आपको जिंदगी दे सकता है।
पहले लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन अब लोग प्लांट्स के प्रति आकर्षित हो रहे हैं और सिंपल से समाधान से हम अपने कमरे और घर को कम से कम पॉल्यूशन लेवल से दूर रख सकते हैं। तीन तरह के प्लांट्स आक्सीजन के संचार का काम करते हैँ।
हम बाहर की हवा को कंट्रोल नहीं कर सकते लेकिन अपने कमरे की हवा को शुद्ध और पावरफुल रख सकते हैं। हमारी कोशिश भी यही है कि हम लोगों में ये जागरूकता पैदा कर सकें। सालों से ये बिल्डिंग एक हेल्दी और ग्रीन बिल्डिंग में शुमार है। 7 हजार से ज्यादा पौधे यहां लगे हैं और ये बिल्डिंग एयर टाइट है। आक्सिजन की शुद्ध हवा बाहर नहीं जाती है, यही रहती है। हमने कुछ प्यूरिफायर का भी इस्तेमाल किया है।
बाहर जो 2.5 पॉल्यूशन का लेवल इन दिनों 375 या इससे ज्यादा है उस वक्त यहां का पॉल्यूशन लेवल 50 के आस-पास है। आइए जानें कमल मित्तल से आखिर कैसे यहां सालों से शुद्ध हवा का संचार होता है और इस बिजनेस टावर में काम करने वाले लोगों की प्रोडाक्टिविटी 50 गुणा ज्यादा रहती है।
पॉल्यूशन का लेवल भले ही बहुत ज्यादा नहीं रुकेगा, लेकिन आपको पूरे दिन ऑक्सिजन की शुद्ध हवा मिलेगा और CO2 नहीं निकलेगी। पूरे दिन घर से बाहर रहने के बाद जब आप अपने कमरे में आएंगे तो आपको शुद्ध हवा का एहसास होगा। इसकी कीमत 200-300 रुपए के बीच ही आएगी। आप कम से 4-5 इस तरह के प्लांट्स को पूरे कमरे में रख सकते हैं।
आप अपने घर में मिनरल वॉटर की बोतलों को काट लें और मनी प्लांट्स खरीदकर ले आएं। उसके बाद उन्हें बोतलों के अंदर लगा दें, उन बोतलों में मिट्टी-खाद नहीं बल्कि पत्थर और चारकोल से भरें और लंबी रस्सी में एक के साथ दूसरी बोतल लटका दें। ऐसे करके आप अपने कमरे में घर के हाल में कम से कम 4-5 फोटो फ्रेम की तरह मनी प्लांट्स की बोतलें लटका दें।
Created On :   14 Nov 2018 4:28 PM IST