आपके अनियमित पीरियड्स का कारण कहीं ये तो नहीं ?

Air pollution is one of the reason for irregular periods
आपके अनियमित पीरियड्स का कारण कहीं ये तो नहीं ?
आपके अनियमित पीरियड्स का कारण कहीं ये तो नहीं ?

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। प्रदूषण की समस्या दिनों दिन बढ़ती चली जा रही है। अब तक लोग फेफड़ों की बीमारी या त्वचा पर होने वाले रोगों का जिम्मेदार वातावरण में फैले प्रदूषण को मानते रहे हैं, लेकिन हाल ही में हुए एक शोध की मानें तो महिलाओं में होने वाले अनियमित पीरियड्स का एक कारण प्रदूषण भी है। जी हां, अगर आप भी अपने अनियमित पीरियड्स के कारण परेशान हैं तो ये बातें जान लें-

 

महिलाओं में बढ़ता है बांझपन 

वायु प्रदूषण के कारण महिलाओं में बांझपन की समस्या प्रतिदिन बढ़ रही है। बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से महिलाओं के गर्भ में अंडे बनने में बाधा आती है जिससे उन्हें गर्भ धारण करने में समस्या हो सकती है।  

 

 

14 से 18 की उम्र में बढ़ रही है समस्याएं 

इस उम्र की लड़कियां अगर वायु प्रदूषण का शिकार हो रही हैं तो उनके साथ अनियमित पीरियड्स कि समस्या ज्यादा हो सकती है। इतना ही नहीं ऐसी लड़कियों को दोबारा से नियमित पीरियड्स होने में काफी वक्त लग जाता है।  

 

 

रिप्रोडक्टिव  एंडोक्राइन  सिस्टम 

वायु प्रदूषण से दिल और फेफड़ों के रोग तो होते ही हैं इसके अलावा ये आपके रिप्रोडक्टिव एंडोक्राइन सिस्टम पर सीधा आक्रमण करता है।   

 

 

पार्टिकुलेट मैटर

 

वातावरण में इन कणों का होना हमारी सेहत पर बुरा प्रभाव डालता है, लेकिन अब ये महिलाओं के लिए और भी ज्यादा हानिकारक हो गया है। जी हां, ये सीधा आपके हार्मोनल एक्टिविटी पर असर करता है जिससे आपकी मेन्स्ट्रुअल साइकिल पर प्रभाव पड़ता है। 

 

 

वैश्विक उत्सर्जन 

अगर बीमारियों को और महिलाओं को होने वाली परेशानियों से छुटकारा पाना है तो वैश्विक उत्सर्जन को कम करना बहुत जरूरी है। ये सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। हम सभी को मिलकर प्रदूषण से लड़ना होगा। 

 

Created On :   5 Feb 2018 3:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story