प्रधानमंत्री रामलला के दर्शन बाद कर रहे भूमि पूजन

Bhoomi Poojan is done after the visit of Prime Minister Ramlala
प्रधानमंत्री रामलला के दर्शन बाद कर रहे भूमि पूजन
प्रधानमंत्री रामलला के दर्शन बाद कर रहे भूमि पूजन

अयोध्या, 5 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान और रामलला का पूजन और दर्शन किया। अब वह राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहनभगवत भागवत भी मौजूद हैं।

वैदिक आचार्य ने भूमि पूजन प्रारंभ कर दिया है। प्रधानमंत्री पूर्व की दिशा में मुख कर पूजन में शामिल हो चुके हैं। भगवान श्री गणेश की स्तुति के साथ प्रधानमंत्री ने आचमन किया। इस दौरान सभी देवताओं का ध्यान किया गया। बाबा भैरवनाथ का स्मरण कर भूमि पूजन की ली गई अनुमति। इसी के साथ नौ शिलाओं का पूजन प्रारंभ हुआ। इस दौरान उन्होंने परिसर में पारिजात का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

श्रीराम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने श्रीराम के नारे लगाए और जमकर खुशी मनाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 वर्षों बाद अयोध्या की धरती पर कदम रखा है। आज वह भूमिपूजन कर ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनेंगे।

Created On :   5 Aug 2020 8:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story