सर्दी का है मौसम तो घर में लाएं ये बदलाव, होगा गर्माहट का एहसास
डिजिटल डेस्क। बात चाहे फिटनेस की हो या लाइस्टाइल की। सर्दियां आते ही सबका रूटीन बदल जाता है। यहां तक अक्सर गप्पे मारते लोग भी "सर ठंड कितनी बढ़ गई हैं..." यही कहते हुए मिलेंगे। भई अब सर्दियों का मौसम हैं तो हम भी सर्दी को लेकर ही आपसे टिप्स शेयर करेंगे। चाहे वो घर के इंटीरियर को लेकर ही क्यों ना हो। जाहिर सी बात हैं, ठंड में शादियां भी बहुत होती हैं और क्रिसमस का त्यौहार भी आता हैं, तो घर में साज-सज्जा भी खुब होती है। कलर से लेकर, सामान तक सब बदलने की कोशिशें की जाती हैं। आज हम आपको इन सर्दियों में अपने घर में गर्माहट लाने वाले कुछ हॉट इंटीरियर टिप्स देने जा रहे हैं और अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं जहां मौसम हमेशा ठंडा रहता है तो हमारे ये विंटर स्पेशल इंटीरियर टिप्स आपके बड़े काम के हैं। ठंड में खुद के घर में गर्माहट लाने के लिए आप कई तर के उपय कर सकते हैं। जिसे घर में आते ही बाहर की सर्दी से राहत तो मिलेगी ही, साथ ही आपको घर में जो गर्माहट का एहसास होगा,वो आपकी सर्दियों का मजा और भी बढ़ा देगा।
पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तर भारत में बारिश ने सर्दियों के मौसम का आगाज कर दिया है। बॉडी वॉरमर्स और गर्म कपड़े पहनकर हम खुद को तो गर्म रख लेते हैं, लेकिन घर के अंदर के तापमान को कम करने के लिए "रूम हीटर्स" जैसे होम एप्लायंस का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते है कि रूम हीटर के अलावा भी ऐसे बहुत से तरीके हैं, जिनकी बदौलत आप अपने घर की गर्माहट को बरकरार रख सकते हैं, तो आइए जानते कुछ हॉट इंटीरियर टिप्स।
- सर्दियों में घर में गमार्हट बनाए रखने के लिए चमकीले, चटक रंग के कुशन इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं या मोमबत्तियां जलाई जा सकती हैं। इससे आपको भी गमार्हट व सुकून का अहसास होगा।
- चमकीले और आरामदायक, स्पॉन्जी टेक्सटाइल के इस्तेमाल के लिए सर्दी सबसे उपयुक्त मौसम है। ऊन, फॉक्स फर या मखमल के कुशन को इस्तेमाल में लाएं।
- ठंडे फर्श पर नहीं चलें। फर्श पर रंगीन, खबूसूरत कालीन या दरी बिछाएं, जो न सिर्फ आपके पैरों को गर्म रखेंगे, बल्कि घर की खूबसूरती भी बढ़ाएंगे। आप चाहें तो स्टाइलिश, रंगीन कॉपेर्ट का चयन कर सकती हैं।
- सर्दियों में दीवारों को चटक गर्म रंगों जैसे लाल, पीला, भूरा रंग से पेंट कराएं। इससे आपके घर को नया और स्टाइलिश लुक भी मिलेगा।
- आप चाहें तो कई मोमबत्तियां जलाकर भी घर में गमार्हट बनाए रख सकती हैं। मोमबत्तियां आपको गमार्हट का अहसास दिलाने के साथ रूमानी अहसास भी दिलाएंगी।
-घर में बोनफायर होने से तापमान संतुलित रहता है। इसलिए घर में यह जरूर होना चाहिए। अपने फर्नीचर को बोनफायर के आसपास ही रखें।
-घर में एक-दो बड़े साइज के इंडोर पौधे जैसे एरिका पम या फिर क्रिसमस ट्री बड़े-बड़े खूबसूरत गमलों में कमरे के कोने में रखकर उनको कुछ रंग-बिरंगी फेयरी लाइट्स से सजा सकती हैं। ये जलती-बुझती रोशनी ठंडी रातों में गर्माहट का एहसास कराएगी। सर्दियों में गेंदा, गुलदाउदी, पैंजी, पिटुनिया के रंग-बिरंगे फूलों के गमले भी बेहद खूबसूरत दिखते हैं।
Created On :   14 Dec 2017 10:24 AM IST