दिवाली शॉपिंग में घर जरूर लाएं सजावट की ये चीजें
डिजिटल डेस्क,भोपाल। दिवाली आने वाली है और इसकी तैयारी के अब कुछ ही दिन बचे हैं। दिवाली के मौके पर बाजार भी पूरी तरह से सज गए हैं। हर दुकान पर किफायती से लेकर महंगे डेकोरेटिव आइटम आपको देखने को मिल जाएंगे। इस वक्त बाजार का आलम ये है कि पैर रखने की जगह भी मुश्किल से ही मिल रही हैं। फिर भी दिवाली पर शॉपिंग का क्रेज कम नहीं हुआ है। घर का हर सदस्य अपने-अपने हिस्से की शॉपिंग में लगा हुआ है, लेकिन घर का महिला वर्ग सबसे ज्यादा शॉपिंग घर में सजावटी सामान की खरीददारी कर रहा है।
दरअसल, दिवाली के दिन घर को सजाना उतना ही जरुरी होता है जितना कि लक्ष्मी-गणेश की पूजा करना। अगर घर सजा रहेगा तो लक्ष्मी जी तो खुश रहेंगी, साथ ही घर पर आने वाले मेहमान भी बिना खुश हुए नहीं जाएंगे। घर सजाने के लिए लोग झालरों से लेकर रंगाई-पुताई आदि कराने पर ध्यान देते हैं, लेकिन इसके साथ साथ घर के इंटीरियर को बदलना भी तो जरूरी है। इंटीरियर बदलने के लिए मार्केट में कुछ नए आइटम्स आए हैं। दुकानदारों की मानें तो पिछले साल लोगों ने सुनहरे रंगों को तवज्जो दी थी, तो इस बार अलग-अलग रंगों के आइटम्स को पसंद कर रहे हैं। इस लिए दुकानों मे रंगबिरंगे फूल, कैंडल, फूलों की झालर, राजस्थानी वंदनवार, बिजली की झालरें समेत कई आइटम्स मौजूद हैं। आज हम आपको इसी तरह के कुछ इंटीरिरयर डेकोर आइट्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको जरूर ही खरीदने चाहिए।
अगर ज्यादा फर्नीचर का खरीदने का मन या बजट नहीं हैं, तो आप ड्राइंग रूम को लिए कोई छोटा सा साइड टेबल लाकर अपने लिविंग एरिया को नया लुक दे सकते हैं। साइड टेबल पर मेटल की मूर्ति रख कर उसके किनारे दीया सजा कर भी रखा जा सकता है।
दिवाली पर दीये जरूर खरीदते हैं ऐसे में दीयों की दुकानों पर आपको कई तरह के और भी आइटम देखने को मिल जाते हैं। इस बार अगर आप टेराकोटा के वाज,मूर्तियां, फोटो फ्रेम्स खरीदते हैं, तो ये आपके घर को एक दम ऑथेंटिंक इंडियन टच देगा, तो अगर टेराकोटा का कुछ ना कुछ सामान घर लाते हैं तो यो बिल्कुल भी नुकसान का सौदा नहीं होगा।
दिवाली के मौके पर आपको बाजार में कैंडल्स में कई तरह की वैरायटी मिल जाएगी। इस वक्त आपको किफायती दामों में डिजाइनर कैंडल्स खूब देखने को मिलेंगे। साथ ही फ्लोटिंग कैंडल्स भी एक अच्छा ऑप्शन है।
इस दिवाली पर अगर आप फर्नीचर नहीं बदल रहे हैं, तो छोटे बड़े कुशन्स खरीदकर आप उन्हें सोफों, झूलों और बेड पर सजा सकती हैं। अगर कुशन्स पहले से हैं तो नए कुशन कवर खरीदें। इस साल कलरफुल,कढ़ाई और कच्छ वर्क के कवर और कुशन खूब चलन में हैं। ये आपके घर को ढेर सारे रंगों के साथ नया लुक देगा।
दिवाली के दिन पूजा की थाली का विशेष महत्व होता है। अपने पूजा घर को सजाएं, उसमें रखी मूर्तियों को सजाएं और अन्त में आरती की थाली को रंग-बिरंगे कपड़ों, सितारों और पेंट आदि से सजाना ना भूलें।
आप अपने घर को अलग-अलग तरह के लैंप और हैंगिंग लाइट्स से भी सजा सकते हैं। मार्केट में आपको इनकी काफी वैराइटी भी मिल जाएगी और ये लैंप्स हर तरह के साइज में भी आपको मिल जाएंगे। इन्हें आप घर के किसी भी कोने में लगा कर रोशनी करेंगे तो ये घर को नयापन मिलेगा।
पेपर लालटेन घर के आस पास अगर पेड़-पौधे हैं तो पेपर लालटेन एक अच्छा ऑप्शन हैं, सजावट के लिए रंग-बिरंगे और कढाई किये हुए कंदील से आप अपनी बालकनी या कम रौशनी वाली जगह को रौशन कर सकती हैं।
Created On :   13 Oct 2017 12:58 PM IST