दिवाली शॉपिंग में घर जरूर लाएं सजावट की ये चीजें 

Bringing these decorative items to house in this Diwali Shopping
दिवाली शॉपिंग में घर जरूर लाएं सजावट की ये चीजें 
दिवाली शॉपिंग में घर जरूर लाएं सजावट की ये चीजें 

डिजिटल डेस्क,भोपाल। दिवाली आने वाली है और इसकी तैयारी के अब कुछ ही दिन बचे हैं। दिवाली के मौके पर बाजार भी पूरी तरह से सज गए हैं। हर दुकान पर किफायती से लेकर महंगे डेकोरेटिव आइटम आपको देखने को मिल जाएंगे। इस वक्त बाजार का आलम ये है कि पैर रखने की जगह भी मुश्किल से ही मिल रही हैं। फिर भी दिवाली पर शॉपिंग का क्रेज कम नहीं हुआ है। घर का हर सदस्य अपने-अपने हिस्से की शॉपिंग में लगा हुआ है, लेकिन घर का महिला वर्ग सबसे ज्यादा शॉपिंग घर में सजावटी सामान की खरीददारी कर रहा है।

दरअसल, दिवाली के दिन घर को सजाना उतना ही जरुरी होता है जितना कि लक्ष्मी-गणेश की पूजा करना। अगर घर सजा रहेगा तो लक्ष्‍मी जी तो खुश रहेंगी, साथ ही घर पर आने वाले मेहमान भी बिना खुश हुए नहीं जाएंगे। घर सजाने के लिए लोग झालरों से लेकर रंगाई-पुताई आदि कराने पर ध्‍यान देते हैं, लेकिन इसके साथ साथ घर के इंटीरियर को बदलना भी तो जरूरी है। इंटीरियर बदलने के लिए मार्केट में कुछ नए आइटम्स आए हैं।  दुकानदारों की मानें तो पिछले साल लोगों ने सुनहरे रंगों को तवज्जो दी थी, तो इस बार अलग-अलग रंगों के आइटम्स को पसंद कर रहे हैं। इस लिए दुकानों मे रंगबिरंगे फूल, कैंडल, फूलों की झालर, राजस्थानी वंदनवार, बिजली की झालरें समेत कई आइटम्स मौजूद हैं। आज हम आपको इसी तरह के कुछ इंटीरिरयर डेकोर आइट्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको जरूर ही खरीदने चाहिए।

 

Created On :   13 Oct 2017 12:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story