गर्मियों में ऐसे करें आंखों की देखभाल

By these tips take care of eyes in the summer,
गर्मियों में ऐसे करें आंखों की देखभाल
गर्मियों में ऐसे करें आंखों की देखभाल


डिजिटल डेस्क । इंसान की 6 इंद्रियां होती हैं और हर एक इंद्री का हमारे जीवन में काफी महत्व होता है। इसमें सबसे नाजुक होती है, आंखें। इन्हें धूप, पानी, हवा, धूल और किसी भी चीज से चोट पहुंचने का खतरा बना रहता है। अगर इनकी ठीक से देखभाल ना की जाए तो उनके खराब होने का खतरा बना रहता है। आंखें अनमोल होती हैं, इसलिए उसका ख्याल भी हमें बखूबी रखना होगा। 

 

 

 

 

 

 

Created On :   21 May 2018 10:17 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story