दिल्ली के मर्दों में बढ़ रहा है इस प्रोस्टेट कैंसर का खतरा
डिजिटल डेस्क। भारत में प्रोस्टेट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली कैंसर रजिस्ट्री के मुताबिक, दिल्ली में ओरल और लंग कैंसर के बाद प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में दूसरा सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है। साथ ही सभी जानलेवा बीमारियों में इसकी हिस्सेदारी 6.78 प्रतिशत है। दिल्ली कैंसर रजिस्ट्री के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, पुणे और तिरुवनंतपुरम जैसे बड़े भारतीय शहर कैंसर की दूसरी सबसे बड़ी जगहें हैं।
भारत में प्रोस्टेट कैंसर का निदान अभी भी बाद के चरणों में शुरू होता है. डॉ. कुमार ने कहा, यदि आपको मूत्र संबंधी समस्याएं हैं तो अपने डॉक्टर से चर्चा करें। आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) और विभिन्न राज्यों की कैंसर रजिस्ट्री के अनुसार, भारत में प्रोस्टेट कैंसर भारतीय पुरुषों में दूसरा सबसे आम कैंसर है. भारत में प्रति लाख पर इसकी दर 9-10 है, जो एशिया और अफ्रीका के अन्य हिस्सों की तुलना में काफी अधिक है।
डॉक्टरों ने इसकी पीछे मुख्य दो वजहें बताई हैं- खराब खान-पान और स्मोकिंग। महानगरों में स्मोकिंग और जंक फूड खाने की आदत की वजह से पुरुष प्रोस्टेट कैंसर का आसानी से शिकार बन रहे हैं। वीएमएमसी और सफदरजंग हॉस्पिटल में यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ. अनूप कुमार ने कहा, कई पुरुषों में उम्र बढ़ने के साथ प्रोस्टेट के विकसित होने की समस्या होती है, क्योंकि यह ग्रंथि अपने जीवनकाल में बढ़ने से नहीं रुकती। पुरुषों को बढ़ती उम्र के साथ बीपीएच/प्रोस्टेट कैंसर की जांच करने के लिए नियमित प्रोस्टेट स्क्रीनिंग करवानी चाहिए।
वहीं बेंगलुरू और मुंबई जैसे शहर तीसरी प्रमुख जगहें हैं। ये भारत के पापुलेशन बेस्ड रजिस्ट्री फॉर कैंसर (पीबीआरसी) में कैंसर फैलने के शीर्ष 10 प्रमुख शहरों में शामिल हैं। कैंसर प्रोजेक्शन डेटा बताते हैं कि 2020 तक इन मामलों की संख्या दोगुनी हो जाएगी।
Created On :   30 Sept 2018 11:03 AM IST