इन चीजों की ऐसे करें सफाई, घर में कभी नहीं होगी कीटाणुओं की एंट्री

clean these things of home , germs will never enter your place
इन चीजों की ऐसे करें सफाई, घर में कभी नहीं होगी कीटाणुओं की एंट्री
इन चीजों की ऐसे करें सफाई, घर में कभी नहीं होगी कीटाणुओं की एंट्री

डिजिटल डेस्क । घर के काम जितने करो उतने ही कम लगते हैं। घर का सबसे अहम काम होता है, साफ-सफाई । इसे करने में पूरा दिन भी कम पड़ता है। काफी सफाई के बाद भी अगर कोई कोना ऐसा नजर आ जाए जिसमें गंदगी रह गई हो, तो काफी दिमाग खराब होता है। वहीं  ठीक से सफाई ना होने पर बीमारियों और एलर्जी का खतरा बना रहता है। खास कर  बच्चों के लिए। असल में घर में साफ-सफाई रखने के लिए सिर्फ झाड़ू-पोंछा करना ही काफी नहीं है। आपके घर में चादर, तोलिया, नैपकीन जैसी तमाम ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जिन्हें अगर आप साफ नहीं रखेंगे तो आपके घर में हमेशा कीटाणु छुपे रहेंगे। तो आइए जानते हैं इन छोटी-छोटी चीजों को साफ कैसे रखा जाए?

                             

Created On :   11 Jan 2018 9:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story