- Dainik Bhaskar Hindi
- Lifestyle
- Coronavirus and LAC strain affect Ladakh tourism (special ground report from Leh)
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोनावायरस व एलएसी पर तनाव से लद्दाख के पर्यटन पर पड़ा असर (लेह से स्पेशल ग्राउंड रिपोर्ट)

हाईलाइट
- कोरोनावायरस व एलएसी पर तनाव से लद्दाख के पर्यटन पर पड़ा असर (लेह से स्पेशल ग्राउंड रिपोर्ट)
लेह, 19 जून (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी फैलने के बाद लद्दाख में जन-जीवन ठहर सा गया था। और, अब इसके साथ इलाके में भारतीय व चीनी सेना के बीच व्याप्त तनाव ने लद्दाख के पर्यटन की चूलें हिला कर रख दी हैं।
मार्च में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने से पहले लेह के मुख्य पर्यटन केंद्रों पर विदेशी और घरेलू पर्यटकों की जमावड़ा देखने को मिल रहा था। पर्यटक चहमकदमी करते हुए खरीदारी करते हुए देखे जा रहे थे, मगर अब पीक टूरिस्ट सीजन में यहां का बाजार सूना पड़ा हुआ है। यहां की दुकानों पर कोई व्यवसाय नहीं हो रहा और खरीदारी के लिए कोई ग्राहक नहीं है। यह जगह अब सुनसान नजर आ रही है।
हिमालय एडवेंचर स्टोर चलाने वाले दोरजी का कहना है कि कारोबार में 90 फीसदी की गिरावट आई है।
उन्होंने कहा, मुख्य कारण कोरोनावायरस है, लेकिन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पनपे हालात ने भी प्रभाव डालना शुरू कर दिया है।
उन्होंने बताया कि हर साल भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ की कुछ घटनाएं होती हैं, लेकिन इस साल यह बहुत बढ़ गई है।
पर्यटन लद्दाख की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। लेह में ज्यादातर लोग आजीविका के लिए पर्यटन पर निर्भर हैं।
लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी देव परिषद के उपाध्यक्ष त्सेरिंग सैंदुप ने कहा कि पिछले साल 2.8 लाख पर्यटक लद्दाख आए थे, लेकिन इस साल कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन होने से पहले ही कुछ हजार पर्यटकों ने ही यहां का दौरा किया।
उन्होंने कहा, पर्यटन इस साल शून्य पर आ गया है।
इसका असर होटल और ट्रैवल एजेंसियों पर भी दिख रहा है। कुछ होटल बंद हैं तो कुछ ने परिचालन कम कर दिया है। जो होटल खुले हैं, वे भी ग्राहकों की राह देख रहे हैं।
एक होटल के मालिक ने कहा, यह सबसे मुश्किल समय में से एक है, जिसका सामना फिलहाल हम कर रहे हैं। इससे पहले लद्दाख में पर्यटन कभी इतना कम नहीं देखा गया।
कस्बे में वैसे तो जन-जीवन ठहरा हुआ ही दिख रहा है, फिर भी लेह में खुले एक बाजार में कुछ चहल-पहल देखी जा रही है। विक्रेताओं का कहना है कि वे सप्ताह में केवल तीन दिन बाजार खोलते हैं, लेकिन मुश्किल से ही कोई ग्राहक आ रहा है।
एक विक्रेता ने कहा, ऐसा लगता है कि 2020 साल अपने साथ सभी तरह की समस्याएं एक साथ लेकर आया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एनसीडब्ल्यू ने भीम आर्मी प्रमुख के ट्वीटों पर संज्ञान लिया
दैनिक भास्कर हिंदी: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा, 15 दिनों के अंदर प्रवासी श्रमिकों को घर भेजें
दैनिक भास्कर हिंदी: जैन के फेफड़ों पर निमोनिया का असर बढ़ रहा : केजरीवाल
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र से राज्यसभा के लिए सिंधिया, दिग्विजय व सुमेर सिंह निर्वाचित
दैनिक भास्कर हिंदी: लद्दाख गतिरोध : भारतीय वायुसेना हाई अलर्ट पर