दुबई में भारतीय की इमारत से गिरकर मौत

Death by falling from an Indian building in Dubai
दुबई में भारतीय की इमारत से गिरकर मौत
दुबई में भारतीय की इमारत से गिरकर मौत

दुबई, 26 मई (आईएएनएस)। दुबई में एक भारतीय प्रवासी की इमारत से गिरने मौत हो गई। वह हाल ही में कोरोना वायरस से ठीक हुआ था। इसकी जानकारी पुलिस ने दी।

केरल का 26 वर्षीय भारतीय नागरिक दुबई में अपनी इमारत की सातवीं मंजिल की बालकनी से गिर गया। फ्लैट में वह रिश्तेदार सहित छह अन्य लोगों के साथ रह रहा था।

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को दुबई पुलिस के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि की और कहा कि यह आत्महत्या का मामला है।

अधिकारी ने कहा, वह मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं था। उसके मौत के पीछे कोई अपराधिक संदेह भी नहीं है। यह घटना रविवार को हुई थी।

मृतक के रिश्तेदार ने कहा, वह प्रार्थना करने के लिए सुबह जल्दी उठा, जबकि सभी घर वाले हमेशा की तरह अपनी दैनिक क्रिया में व्यस्थ थे, तभी वह बालकनी की ओर गया और वहां से छलांग लगा दी।

उन्होंने कहा, उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी, वह कुछ समय से काफी परेशान था। उसे डर लगा रहता था की कहीं कोई उसपर हमला न कर दे, उसने खाना खाना भी बंद कर दिया था। उसे लगता था कि उसे मारने के लिए खाने में जहर मिलाया गया है, यहां तक कि वह पानी भी पीने से मना कर देता था।

उसे 10 अप्रैल को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया था, बाद में वह 7 मई को वह ठीक हो गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

Created On :   26 May 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story