पानी न कर दे बीमार, पीलिया के मरीज बढ़ रहे- जिला अस्पताल और निजी क्लीनिकों में हर दिन सामने आ रहे मरीज

Do not give water, ill, jaundice patients are increasing - patients are coming every day
पानी न कर दे बीमार, पीलिया के मरीज बढ़ रहे- जिला अस्पताल और निजी क्लीनिकों में हर दिन सामने आ रहे मरीज
पानी न कर दे बीमार, पीलिया के मरीज बढ़ रहे- जिला अस्पताल और निजी क्लीनिकों में हर दिन सामने आ रहे मरीज

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बारिश के साथ ही पेयजल से होने वाली बीमारियों में इजाफा होने लगा है। दूषित पानी के सेवन से वायरल हैपेटाइटिस अर्थात पीलिया के पीडि़त मरीज सामने आने लगे हैं। जिला अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में इस बीमारी के मरीजों की बढ़ोत्तरी हुई है। जिला अस्पताल में पीलिया के लक्षण वाले लगभग बीस मरीजों की रोजाना जांच कराई जा रही है। इनमें से 5 से 7 मरीज पीलिया ग्रसित पाए जा रहे हैं। यही आंकड़ें निजी अस्पतालों में दो गुना से अधिक है। डॉ. हितेश रामटेके के मुताबिक पीलिया ए, बी और ई प्रकार के होते है। इन दिनों पीलिया ए के मरीजों में इजाफा हो रहा है। जो दूषित खाद्य सामग्री व दूषित पानी के सेवन से होता है। शुरूआत में रोग धीमी गति से होता है तब इसके लक्षण दिखाई नहीं देते। जब वायरस उग्र रूप धारण करता है तब मरीज की आंखें व नाखून पीले पडऩे लगते है।  
लैब में रोजाना लगभग बीस मरीजों की जांच-
अस्पताल आने वाले ऐसे मरीज जिनमें पीलिया के लक्षण होते है। उन्हें चिकित्सकों द्वारा बिजीरूबिन की जांच के लिए लैब भेजा जाता है। लैब से मिली जानकारी के मुताबिक रोजाना लगभग बीस मरीजों की पीलिया की जांच की जा रही है। इनमें से 5 से 7 मरीज संक्रमित मिलते है।
डायरिया और वायरल के भी बढ़े मरीज
दूषित पेयजल की वजह से इन दिनों उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इसके अलावा मौसम में बदलाव के साथ बुखार और सर्दी-खांसी के मरीज भी जिला अस्पताल पहुंच रहे है। पिछले लगभग छह दिनों में सामान्य वायरल से पीडि़त लगभग 720 मरीज इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच चुके है।
पीलिया के लक्षण-
- आंख व नाखून पीले पडऩा।
- थकान
- लीवर में सूजन की वजह से पेट दर्द
- वजन घटना
- उल्टी और मितली
- बुखार
- मूत्र में पीलापन
- पीलिया की वजह से कभी-कभी खुजली की समस्या भी होती है।
यह रखें सावधानियां और बचाव-
- पानी उबालकर पीएं व भोजन ढंककर रखें।
- बीमारी के दौरान वसायुक्त और तेल युक्त भोजन से बचें।
- तरल पदार्थ और शुद्ध पेजयल व उबला पानी पिएं।
- भोजन के साथ पपीता समेत अन्य फलों का सेवन करें।
- कम से कम आठ गिलास पानी पिएं।
जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की स्थिति-
दिनांक ओपीडी आइपीडी
- 12 जुलाई 276 101
- 13 जुलाई 1051 149
- 14 जुलाई 856 125
- 15 जुलाई 832 133
- 16 जुलाई 852 152
- 17 जुलाई 710 109

 

 

Created On :   18 July 2020 11:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story