तिब्बत में पर्वतारोहण के दौरान छूटे कूड़े को साफ करने का अभियान
बीजिंग, 12 मई (आईएएनएस)। चूमूलांगमा के पर्वतारोहण बेस कैंप में वसंत पर्वतारोहण में छोड़े गये कूड़े को साफ करने का अभियान 5200 मीटर की उंचाई पर आयोजित हुई। विश्व के सब से ऊंचे पहाड़ चूमूलांगमा पहाड़, चोओयो पहाड़ और शीशापामा पहाड़ के कूड़े का वर्गीकरण कर उसे स्थानीय पर्यावरण संरक्षण विभागों को सौंपा जाएगा।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के खेल ब्यूरो और चीनी पर्वतारोहण संघ ने संयुक्त रूप से यह गतिविधि आयोजित की। तिब्बत के खेल ब्यूरो के निदेशक नीमात्सीरन ने बताया कि तीन पहाड़ों के कूड़े की सफाई 20 अप्रैल को शुरू हुई थी। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की पर्वतारोहण टीम, पर्वतारोहण संघ, तिब्बत शंगशान कंपनी, तिब्बत ल्हासा हिमालय पर्वतारोहण गाइड स्कूल ने सफाई कार्य किया। अब चोओयो पहाड़ और शीशापामा पहाड़ के कूड़े की सफाई का काम पूरा हो चुका है। चूमूलांगमा पहाड़ के कबाड़ की सफाई इस जून तक चलेगा।
तीनों पहाड़ों की ऊंचाई 8000 मीटर से अधिक है। चालू साल कोविड-19 महामारी के कारण तिब्बत ने अस्थाई तौर पर विदेशी पर्वतारोहण टीमों का सत्कार स्थगित किया है, पर चूमूलांगमा पहाड़ में घरेलू पर्वतारोहण टीमें मौजूद हैं।
नीमात्सीरन ने बताया कि वाणिज्यिक पर्वतारोहण टीमों की कमी से पहाड़ों पर कूड़ा साफ करने का अच्छा मौका आया है। इस के साथ तिब्बत ने पहाड़ी क्षेत्रों में स्थाई तौर पर कूड़ा एकत्र करने और उस से निपटाने की व्यवस्था स्थापित की गयी है।
बताया जाता है कि इस साल चूमूलांगमा के बेस कैंप में सीवेज के निपटारे के उपकरण लगाये गये हैं। बेस कैंप में प्रदूषित पानी की निकासी पूरी हो चुकी है। इस के अलावा वहां बिखरे कूड़े का भी वर्गीकरण किया गया है।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
Created On :   12 May 2020 12:30 AM IST