इस सीजन ड्रेसेज में बोल्ड प्रिंट्स रहेगा IN
डिजिटल डेस्क । वसंत पंचमी के बाद ठंड हल्की गुलाबी सी रह जाती है। इस मौसम में मोटे स्वेटर पहनने का मन नहीं करती और पहना दिख जाए तो देखकर ही चुभन होने लगती है। मौमस बदलते ही कपड़ों में सबसे पहले बदलाव आता है और आज हम आपको बताएंगे इस स्प्रींग और समर सीजन सबसे ज्यादा क्या ट्रेंड करने वाला है। इन दिनों हर तरह की ड्रेसेज में बोल्ड प्रिंट्स छाए हुए हैं। बोल्ड प्रिंट ड्रेसेज हर ओकेजन पर कैरी की जा सकती है। सर्दी के मौसम में प्लेन ड्रेसेज को ज्यादा कैरी किया गया, लेकिन वसंत के आते ही ड्रेसेज में डिफरेंट प्रिंट्स हाईलाइट होने लगे हैं। खासकर बोल्ड प्रिंट्स को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ड्रेस वेस्टर्न हो या इंडियन, सभी में बोल्ड प्रिंट्स देखने को मिल रहे हैं। आप भी अगर इस सीजन में अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो बोल्ड प्रिंटेड ड्रेस कैरी कर सकती है, लेकिन बोल्ड प्रिंट ड्रेसेज तभी आपको कंप्लीट लुक देंगी, जब आप इन्हें सही ढंग से मिक्स और मैच करेंगी। आईए जानते हैं कि आप किस तरह से इंडियन और वेसटर्न में बोल्ड प्रिंट्स को कैरी कर सकती हैं।
बोल्ड प्रिंट्स में वैरायटी
बोल्ड प्रिंट्स में इस समय कई सारी वैरायटीज देखने को भी मिल रही हैं। वैसे इस सीजन में फ्लावर प्रिंट्स चलन में हैं। खासकर साड़ियों पर फ्लावर प्रिंट्स ज्यादा नजर आ रहे हैं। इसी तरह एनिमल प्रिंट्स की भी खूब डिमांड है, इन दिनों बोल्ड प्रिंट्स में जैबरा प्रिंट को हाईलाइट किया जा रहा है। इसके अलावा लाइनस या चेक प्रिंट्स भी ट्रेंड में हैं। इस तरह के प्रिंट की ड्रेसेज को ऑफिस वियर के तौर पर कैरी किया जा सकता है। इसमें व्हाइट, ब्लैक कलर की ड्रेसेज ही ज्यादा मार्केट में आती हैं।
वेस्टर्न ड्रेसेज
फ्रेंड्स के साथ किसी पार्टी में जाना है, तो कॉलेज गोइंग गर्ल्स वेस्टर्न आउटफिट को ही अहमियत देती हैं। ऐसे में बोल्ड प्रिंट वाले गाउन को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लग जाएंगे। जहां तक कलर्स की बात है, तो बोल्ड प्रिंट गाउन ड्रेस में डार्क पर्पल, ब्राइट यलो, रॉयल ब्लू ज्यादा सूट करते हैं। अगर आप गाउन नहीं कैरी करना चाहती, तो किसी प्लेन कलर लॉन्ग ड्रेस के साथ प्रिंटेड जैकेट भी बेस्ट आॅप्शन होगा। इसी तरह आप ब्लू डेनिम जींस के साथ प्लेन व्हाइट टॉप को टीमअप कर सकती हैं और ऊपर से प्रिंटेड जैकेट कैरी कर सकती हैं। प्रिंटेड जैकेट में आपको ढेरों डिजाइन, कलर्स मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।
इंडियन ड्रेसेज
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कई अवार्ड फंक्शन में बोल्ड प्रिंटेड साड़ी लुक में बड़ी खूबसूरत लगती हैं। दरअसल, वे ट्रेंड के हिसाब से साड़ी डिजाइन का सेलेक्शन करती हैं। आप भी अगर किसी पार्टी, फंक्शन में जुदा नजर आना चाहती हैं, तो बोल्ड प्रिंट्स वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। ट्रेंड के हिसाब से इन दिनों फुल प्रिंटेड साड़ी नहीं कैरी की जा रही हैं। इसके बजाय साड़ी में मिसमैच का चलन है, जैसे साड़ी के पल्लू पर बोल्ड प्रिंट हैं और बाकी साड़ी प्लेन होती है। कई बार पल्लू प्लेन होता है, जबकि साड़ी के बाकी हिस्से पर बोल्ड प्रिंट होते हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से बोल्ड प्रिंट वाली साड़ी चुन सकती हैं।
Created On :   2 Feb 2018 10:00 AM IST