हाथों की खूबसूरती के लिए ट्राई करें नेल आर्ट
डिजिटल डेस्क । हाथों की खूबसूरती बढ़ाने में नाखून काफी इंम्पोर्टेंट हैं। ऐसे में आप अपने नेल्स को खूबसूरत बनाने के लिए नाखूनों पर खासा ध्यान दे सकती हैं। हाथों की खूबसूरती सिर्फ कोमलता पर ही निर्भर नहीं करती बल्कि नेल्स की शेप, नेल पॉलिश और इनकी केयर पर भी बहुत जरूरी है। इसके लिए आप नेल आर्ट करवा सकती हैं। नेल आर्ट हमेशा से ही गर्ल्स का फेवरेट रहा है। नेल आर्ट में कई तरह की वैराइटी होती है इसमें नेल पेंट से लेकर नेल ज्वैलरी का इस्तेमाल किया जाता है।
आप किसी अच्छे पार्लर से नेल आर्ट करवा सकती हैं। इसमें फ्लावर, नग, बीड्स, स्टोन और स्वारोस्की के काफी अच्छे स्टाइल मौजूद हैं।वैसे नेल्स को स्टाइलिश लुक देने के लिए कई तरह के आर्ट मौजूद है अगर आपको नेल्स काफी बड़े रखने का शौक है तो इसमें नेल एक्स्टेंशन का ऑप्शन होता है। इसमें नेल्स के शुरूआती हिस्से पर डिजाइन बनाकर इनको स्टाइलिश लुक दिया जाता है।
इन खास बातों का ध्यान रखें
नाखूनों के हेल्दी रखने के लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि नाखून पीले न पड़ें, न नाखूनों में क्रैक्स आएं और न ही नाखून बेजान लगें। इन सबके लिए हमें कुछ कीमती समय उनकी देखभाल के लिए देना होगा। अगर आप भी चाहती हैं कि आपके नाखून नेल आर्ट करवाने पर खूबसूरत और स्ट्रांग लगें तो ध्यान दें कुछ बातों पर।
-नेल पॉलिश लोकल न लगाकर ब्रांडेड लगानी चाहिए।
-नेल पॉलिश बदलते रहना चाहिए, नेल पॉलिश बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं लगानी चाहिए।
-नेल पॉलिश रिमूवर भी ब्रांडेड हो तो अच्छा है। इससे नेल बहुत ज्यादा खूबसूरत और सुंदर दिखने लगेगे। इसलिए नेल पॉलिश का इस्तेमाल अपनी खूबसूरती को ध्यान में रखकर ही करना चाहिए।
-नाखूनों की देखभाल के लिए हर पंद्रह दिन में मेनिक्योर और पेडिक्योर करवाना चाहिए, जिससे नाखून साफ और सुरक्षित रहे।
-.नाखूनों को सुंदर बनाने के लिए खान-पान का भी खास ख्याल रखना चाहिए।
-नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए उनकी मसाज समय-समय पर करनी चाहिए।विटामिन-ई कैप्सूल को नाखूनों पर लगाने से वह कोमल रहते हैं।
- हाथों की खूबसूरती दिखाने के लिए नकली नाखूनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इससे नाखून खराब हो सकते है।इसलिए हाथों की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए लीन चीज़ों पर ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है।
Created On :   25 Jun 2018 8:39 AM IST