प्रेग्नेंसी में फैटी डाइट से तीन पीढ़ियों को हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन. अमेरिका में एक नई स्टडी में पता चला है कि गर्भावस्था के दौरान लिया गया वसायुक्त आहार आने वाली तीन पीढ़ी तक की संतानों में ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को बढ़ा सकती है।
रिसर्चर्स ने गर्भवती चुहिया को सामान्य मक्के के तेल से बना वसायुक्त खाना दिया, जिसके बाद उसमें अनुवांशिक बदलाव देखे गये, जो काफी हद तक अगली तीन पीढ़ी की मादा संतानों में ब्रेस्ट कैंसर की संवेदनशीलता में इजाफा की आशंका बताता है।
यह स्टडी मैग्जीन ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च में प्रकाशित हुई है। अमेरिका में जॉर्जटाउन लॉम्बार्डी कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर सेंटर में प्रोफेसर लीना हिलाकिवी क्लार्के ने बताया कि इस स्टडी से पता चलता है कि गभर्वती महिलाओं को कैसा भोजन करना चाहिए। क्लार्के ने कहा, ऐसा माना जाता है कि पर्यावरणीय कारक एवं भोजन मानव जाति में ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
Created On :   4 July 2017 12:51 PM IST