गर्मियों में इन ऑयल्स से करें मसाज, स्किन और बाल रहेंगे खूबसूरत

गर्मियों में इन ऑयल्स से करें मसाज, स्किन और बाल रहेंगे खूबसूरत


डिजिटल डेस्क । गर्मियों में हमारे शरीर में पसीना और चिपचिपापन इतना बढ़ जाता है कि स्किन को मॉश्चराइज करना बहुता भारी लगता है। ऐसे में स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है, क्योंकि मौसम चाहे कोई भी हो स्किन को प्रॉपर मॉश्चराइजर मिलना बेहद जरूरी होता है। गर्मियों में सूरज की तेज रोशनी आपकी स्किन के साथ ही बालों को भी नुकसान पहुंचा सकती है। साथ ही धूल और गंदगी की वजह से भी बाल खराब होते हैं। ऐसे में मौसम बेहद गर्म है ये सोचकर बालों में तेल लगाना बंद कर दें बल्कि गर्मियों में अपना हेयर ऑयल बदल दें। हम आपको बता रहे हैं उन 5 हेयर ऑयल के बारे में जो गर्मियों के लिए बेस्ट हैं।

 

ऐवकाडो ऑयल

 

विटमिन a,b,d,e,आयरन, एमिनो ऐसिड और फॉलिक ऐसिड से भरपूर ऐवकाडो ऑयल बेहद हल्का और स्मूथ होता है जो बेहतर हेयर ग्रोथ के लिए फायदेमंद है। यह गर्मियों के लिए बेस्ट है क्योकिं इससे बालों को जरूरी मॉइश्चर मिलता है। यह नैचरल SPF की तरह काम करता है और बालों को मजबूती देने का साथ ही कंडिशन भी करता है।

 

 

 

नारियल तेल

 

भारत में बालों में लगाने के लिए बड़ी तादाद में लोग नारियल तेल का ही इस्तेमाल करते हैं। यह एक मल्टी-परपस ऑयल है जो सभी तरह के बालों को सूट करता है। यह तेल हेयर ग्रोथ में मदद करने के साथ ही ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ को भी रोकता है। नारियल का तेल बालों को जरूरी पोषण प्रदान करने के साथ ही चमक भी देता है। अगर बालों को कंडिशन करने की सोच रही हैं तो नारियल का तेल बेस्ट ऑप्शन है।

 

 

जोजोबा ऑयल

 

जोजोबा ड्राई, डैमेज्ड, डैंड्रफ और उलझे बालों के लिए सटीक है क्योंकि यह तेल स्कैल्प द्वारा पूरी तरह से अब्जॉर्ब हो जाता है और इस तेल को लगाने के बाद बालों में चिपचिपाहट भी नहीं होती है। खास बात यह है कि इस तेल में किसी तरह की सुगंध नहीं होती है और इसमें ऐंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं।

 

 

 

बादाम का तेल

 

अगर आप बाल गिरने की समस्या से परेशान हैं तो बादाम का तेल लगाएं। विटमिन E से भरपूर बादाम का तेल बालों की ग्रोथ और पोषण में मदद करता है। साथ ही यह तेल बालों के लिए क्लीन्जिंग एजेंट का काम करता है। इस तेल को लगाने के बाद एक बार के वॉश में ही आप धूल कण से छुटकारा पा सकती हैं।

 

 

 

ऑलिव ऑयल

 

ऑलिव ऑयल सिर्फ खाना बनाने के काम नहीं आता बल्कि इसे आप अपने बालों में भी लगा सकती हैं। यह बालों के लिए एक बेहतरीन कंडिशनर है और इससे आपको कभी भी कोई ऐलर्जी नहीं होगी। यही वजह है कि सेसेंटिव बालों के लिए ऑलिव ऑयल बेस्ट है। साथ ही बेहद हल्का भी होता है।

 

Created On :   30 March 2018 9:12 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story