सर्दियों में है शादी तो इन बातों का रखें खास ख्याल

For winter wedding Take special care of basic arrangements
सर्दियों में है शादी तो इन बातों का रखें खास ख्याल
सर्दियों में है शादी तो इन बातों का रखें खास ख्याल


डिजिटल डेस्क । भारत में हिंदू धर्म में तय मुहूर्तों और तय समय तक ही शादियां होती हैं, लेकिन बाकी अन्य धर्मों में इनका कोई तय वक्त नहीं होता। यानी कि जब चाहो तब शादी कर लो। ऐसे में भारत में पूरे साल ही शादियों की धूम रहती है। वहीं शादी चाहे दिन में हो या रात में खाना और नाच-गाना जमकर किया जाता है। दिन की और गर्मियों की शादियों में इतनी दिक्कत नहीं जितनी कि रात की और सर्दियों की शादी में। क्योंकि ठंड रात में कुछ ज्यादा ही बेरहम होती है। ऐसे में खुले में डिनर और मंडप में शादी देखने के लिए बैठना जरा मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी आने वाले नजदीकी मुहूर्तों में शादी करने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि अभी ठंड आपका साथ नहीं छोड़ने वाली हैं और सर्दी आप या आपके रिश्तेदार बीमार ना बना दें इस बात का आपको खास ख्याल रखना हैं। आईए जानते हैं शादियों की तमाम व्यवस्थाओं के बीच आप ठंड से कैसे बच सकते हैं। 

 

Created On :   2 Feb 2018 9:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story