डर को बाहर निकालकर जीना सीखें लड़कियां, बस करें ये तीन काम

girls should do these 3 things to live their life without fear
डर को बाहर निकालकर जीना सीखें लड़कियां, बस करें ये तीन काम
डर को बाहर निकालकर जीना सीखें लड़कियां, बस करें ये तीन काम

डिजिटल डेस्क । लड़कियों पर कई तरह की रोक टोक होती है। बाहर आने-जाने की, समय की पाबंदी, कपड़े पहनने के नियम और भी बहुत कुछ जिसे जो लगता है वो लड़कियों के लिए वैसे नियम बना देता है। आज साल 2018 चल रहा है और काफी जद्दोदहद के बाद लोगों की सोच में कुछ बदलाव तो आया है, लेकिन फिर भी लोग लड़कियों को सलाह दे ही देते हैं। ज्यादा कुछ नहीं तो...अगर कोई लड़की जोर से हंस रही हो, बात कर रही हो या बिंदास पैर फैलाकर बैठी हो तो उसी में लड़कियों को धीरे हंसने, बोलने, ठीक से बैठने को लेकर नियम बता दिए जाते हैं। 

 

Created On :   25 May 2018 8:44 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story