हैप्पी टेडी डे : जानिए टेडी डे का मतलब और पहली बार कब बनाया गया

Happy Teddy Day: know when Teddy bear was made for the 1st time
हैप्पी टेडी डे : जानिए टेडी डे का मतलब और पहली बार कब बनाया गया
हैप्पी टेडी डे : जानिए टेडी डे का मतलब और पहली बार कब बनाया गया


डिजिटल डेस्क। वेलेंटाइन्स वीक का शनिवार को चौथा दिन है और आज टेडी डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। वैसे टेडी बीयर बच्चों का खिलौना माना जाता है, लेकिन लड़कियों को भी ये सौफ्ट और क्यूट सा टॉय काफी पसंद आता है। वेलेंटाइन वीक में टेडी बियर डे का खास महत्व है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करके अपने प्यार में उत्साह भरते हैं। ये उनके प्यार में भी टेडी सी ही सॉफ्टनेस ले आता है, तो आप भी देर मत कीजिए। अपने वेलेंटाइन के लिए एक क्यूट सा टेडी ले आएं। साथ में मैसेज भी दे सकते हैं, जो उन्हें हमेशा याद रहेगा। टेडी बीयर के कई मतलब होते हैं। मसलन आपने किसी से इजहार-ए-मुहब्बत के लिए उन्हें लाल रंग का टेडी दिया तो ये खुद ही आपके दिल की बात बोल देता है। काला टेडी मिले तो मानें कि आपका प्रपोजल रिजेक्ट हो गया है। सफेद रंग का टेडी पाने पर जान लें कि जिसे आप चाहते हैं, वो किसी और को अपना दिल दे चुका है।

 


खूबसूरत और क्यूट टेडी बियर हम सभी ही प्यारे लगते हैं और अपनी ओर आकर्षित करते हैं। वहीं लड़कियों में टेडी बियर के प्रति कुछ विशेष ही लगाव होता है, लेकिन कभी सोचा है सॉफ्ट टॉयज तो कई तरह के होते हैं लेकिन टेडी को सबसे ज्यादा क्यों पसंद किया जाता है और ये बनाए किसने? आज हम आपको टेडी बियर की हिस्ट्री बताएंगे कि आखिर ये आए कहां से।

 

 

कैसे मिला नाम?

टेडी बीयर के अस्तित्व में आने की कहानी बहुत दिलचस्प है। 1902 में अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर "टेडी" रुजवेल्ट मिसिसिपी राज्य के गवर्नर के न्यौते पर भालू का शिकार करने वहां पहुंचे। रूजवेल्ट के कुछ दोस्तों ने एक काले अमेरिकी भालू को घेर लिया और एक पेड़ से बांध दिया और उसका शिकार करने के लिए राष्ट्रपति को बुलाया, लेकिन रुजवेल्ट को उस पर गोली चलाना अच्छा नहीं लगा। बाद में इस पर एक कार्टून बना।

ये कार्टून मॉरिस मिकटॉम नाम के एक रूसी यहूदी ने देखा जो ब्रुकलिन में दिन में टॉफियां बेचते थे और रात में अपनी पत्नी के साथ मिल कर सॉफ्ट टॉय बनाते थे। कार्टून से प्रभावित होकर मिकटॉम ने एक कपड़े से भालू का बच्चे का खिलौना बनाया और अपनी दुकान पर रखा और नीचे लिखा टेडी बियर। मिकटॉम ने एक ऐसा खिलौना बना कर राष्ट्रपति रूजवेल्ट को भी भेजा और उन्होंने तुरंत इसके लिए अपना नाम इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी। ये नई तरह का खिलौना इस कदर हाथों हाथ लिया गया कि मिकटॉम ने अपनी आइडियल नोवेल्टी एंड टॉय कंपनी की स्थापना कर दी। 

 

 

 

टेडी बियर के सबसे पहले फैन सर रॉबर्ट क्लार्क  ?

सर रॉबर्ट क्लार्क ब्रितानी सेना के जांबाज अफसर थे जो सन् 1924 में पैदा हुए। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान वो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के विशेष सैन्य दस्ते में शामिल हुए। क्लार्क युद्ध के दौरान पैराशूट के जरिए इटली में दुश्मन के इलाके में दाखिल हुए और पकड़े जाने पर युद्ध बंदी भी रहे। बाद में उन्हें न सिर्फ अपनी बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया बल्कि ब्रिटेन की सरकार जरूरत पड़ने पर उनसे राय मशविरा भी किया करती थी, लेकिन इस बहादुर सैन्य अफसर के व्यक्तित्व का एक और पक्ष है। दो साल की उम्र में किसी से उन्हें मिला टेडी बीयर जिंदगी भर क्लार्क के साथ रहा। क्लार्क इसे "फाला" कहते थे जो उस वक्त भी उनके साथ था जब वो पैराशूट से दुश्मन के इलाके में दाखिल हुए और उस वक्त भी जब वो युद्ध बंदी रहे। 1980 के दशक के आखिरी सालों में दुनिया को अलविदा कहने वाले सर क्लार्क टेडी बीयर इतने शौकीन थे कि उनके पास लगभग 300 टेडी थे।

 

Created On :   10 Feb 2018 9:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story