घर पर ही बनाएं खुद का शैम्पू और कंडीशनर,पाएं हेयर प्रॉब्लम से निजात
डिजिटल डेस्क,भोपाल। बालों की देखभाल के लिए हम कई महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसा बहाते हैं, लेकिन फिर भी बात नहीं बनती। बालों का झड़ना, टूटना,सफेद होना और बेजान होने की समस्या बनी रहती है। आपको इन समस्याओं से निपटने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाने चहिए, जिससे केमिकल्स से आपके बाल और खराब ना हों। दरअसल कुछ लोगों को केमिकल्स सूट नहीं होते हैं और वो चाहे जितने भी शैम्पू बदल लें, लेकिन प्रॉब्लम वहीं की वहीं रहती है। इससे पहले कि आपके सिर से बालों का नामों निशान मिट जाए आपको जल्द से जल्द कुछ घरेलू उपाय अपना लेना चाहिए ये उपाय बहुत सेफ रहते हैं और आपको बालों की प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिल सकता है। आइए जानते है कि वो कौनसे घरेलू नुस्खे हैं।
लौकी से उपचार
थोड़ा लौकी का रस निकालें और इसे अपने बालों में लगाएं। इसे आधे घंटे के लिए रखें और फिर अच्छी तरह धो लें।
अंडे से उपचार
अपने बालों को कंडीशन करने के लिए एक पूरे अंडे का उपयोग करें। यदि आपके बाल रूखे या कमजोर हैं, तो अपने बालों को नमी देने के लिए अंडे का उपयोग करें। आधा कप अंडे का मिश्रण लें और उसे साफ, गीले बालों पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें। नर्म बालों के लिए यह एक प्रभावी उपाय है। इससे जल्दी ही आपको आसर दिखेगा।
बेकिंग सोडा थेरपी
ये थेरपी काफी प्रभावी है। 3 टेबल स्पून बेकिंग सोडा और पानी का मिश्रण बनाएं। शैम्पू करने के बाद इस मिश्रण से अपने बाल धोएं। इसे अंतिम बार धोने से पहले कम से कम पांच मिनट ऐसे ही रहने दें। यह थेरपी बालों से अतिरिक्त शैम्पू और अन्य तत्वों को निकालने में मदद करेगी
गर्म पानी का इस्तेमाल न करें
गर्म पानी से शॉवर न लें, क्योंकि गर्म पानी आपके बालों को सूखा और कमजोर बनाता है और यह आपके बालों से तेलों को छीन लेता है। इसलिए उतना ही गर्म पानी लें जिसका तापमान आपके शरीर के तापमान से थोड़ा ही ज्यादा हो।
ये भी पढ़े-लंबे बालों को मैनेज करने में होती है दिक्कत, तो अपनाएं ये टिप्स
चमकदार नरम बालों के लिए
अपने कंडीशनर और 2-3 चम्मच शहद का 1 कप मिश्रण तैयार करें। इसे समान रूप से अपने गीले बालों पर लगाएं। इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर अच्छे से धो लें। यह आपके बालों के क्यूटिकल्स को बंद कर देगा और आपके बालों को चमक देगा।
कंडीशनर बनाएं
प्रोटीन युक्त कंडीशनर के लिए अंडे और दही को मिला लें और इसे अपने सिर में लगाएं। पांच या 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे पूरी तरह से धो लें।
Created On :   28 Sept 2017 3:41 PM IST