नौकरी से हैं परेशान तो घर बैठकर ही कमाएं पैसे
डिजिटल डेस्क। अक्सर लोग ऑफिस के लंबे टाइमिंग, वर्क लोड और छुट्टियों की कमी की वजह से अपनी फैमिली को टाइम नहीं दे पाते हैं। इससे कई बार दंपतियों के संबंध टूटने तक की कगार पर पहुंच जाते हैं। वहीं अगर आप ये सोचें कि दूसरों की नौकरी छोड़ कर अपना बिजनेस करें, तो ये जान लें कि व्यवसाय करने के दौरान भी टाइम नहीं मिलता, क्योंकि सफल होने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है और बिजनेस को नौकरी से ज्यादा वक्त देना पड़ता है। ये भी सच है कि तेजी से बदलते जमाने की आधुनिकता ने कुछ ऐसे विकल्प भी तैयार कर दिए जिनसे इंसान घर बैठे पैसे कमा सकता है। इससे वो रोजाना की दफ्तर की भागदौड़ से खुद को बचा सकता है। ऐसा करके अगर थोड़ा भी टाइम बच पाए तो उसकी कीमत आपसे बेहतर कोई और नहीं जान सकता, तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से काम हैं जो घर बैठे आप कर सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं।
पोस्ट सेकेंडरी टीचर
आज इंटरनेट की ताकत बन गया है। बस कुछ उंगलियां की-बोर्ड पर चलाईं और दुनिया की हर जानकारी आपके पास। इंटरनेट के जरिए घर बैठकर पैसे कमाने का एक बढ़िया विकल्प है "पोस्ट सेकेंडरी टीचर" । इसमें आपको कांन्फ्रेंस कॉल या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चों को पढ़ाना होता है।
ग्राफिक डिजाइनर
आर्ट में इंटरेस्ट हैं और क्रिएटिवी दिखाने का जुनून बना रहता है तो ग्राफिक डिजाइनर की जॉब भी बढ़िया है। आजकल यह जॉब लोग घर से भी करते हैं। लेकिन इसके लिए ग्राफिक्स की पढ़ाई करनी होती है।
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और दफ्तर की भागदौड़ से बचना चाहते हैं तो ढेर सारे सॉफ्टवेयर संबंधी काम घर किए जाने वाले भी उपलब्ध हैं, बस जरूरत है थोड़ी स्टडी की। लेकिन इस फील्ड में घर हो या दफ्तर, हफ्ते में करीब 50 घंटे तक काम करना पड़ जाता है।
मार्केट एंड सर्वे रिसर्चर
बाजार की स्थितियों का अध्ययन और विश्लेषण करने के लिए कुछ कंपनियां "मार्केट और सर्वे रिसर्चर" की जॉब ऑफर करती हैं। इसमें ज्यादातर काम घर पर बैठकर कम्यूटर के जरिये ही होता है। इसलिए आप रोजाना ऑफिस की भागदौड़ से बच जाते हैं।
लेखक या ब्लॉग राइटर
लिखने-पढ़ने के शौकीन लोगों के लिए तो काम की कमी नहीं है। घर बैठकर आप किसी मैगजीन, वेबसाइट, ब्लॉग या समाचार पत्र के लिए कंटेट लिख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। कुछ लोग तो घर बैठकर फिल्मों और धारावाहिकों तक की कहानियां लिख डालते हैं। इस काम के लिए आपको शुरू में खुद को प्रमोट करने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है।
Created On :   1 Jan 2018 9:07 AM IST