ब्रेस्ट कैंसर: भारत में हर साल बढ़ रहे इतने मामले

in india every year new patients of breast cancer are coming up
ब्रेस्ट कैंसर: भारत में हर साल बढ़ रहे इतने मामले
ब्रेस्ट कैंसर: भारत में हर साल बढ़ रहे इतने मामले

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बेस्ड कैंसर को लेकर दो अलग अलग संस्थान के आंकड़े सामने आए हैं। पहला पॉपुलेशन बेस्ड कैंसर रजिस्ट्री (PBCR) के अनुसार, भारत में 1 साल में करीब 1 लाख 44 हजार ब्रेस्ट कैंसर के नए मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के अुनसार, भारत में हर साल 5 लाख लोग कैंसर से अकाल मौत का शिकार हो रहे हैं।


इसका प्रमुख कारण गलत जीवनशैली और जागरूकता की कमी है। इस कारण भारत में ब्रेस्ट कैंसर के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि दुनियाभर में अक्टूबर महीने को स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है।  

ऐसे दूर रखें कैंसर

मोटापा, बढ़ती उम्र, रजोस्त्राव का उम्र के साथ जल्दी आना और देर तक रहना, पहला बच्चा 30 की उम्र के बाद होना, ब्रेस्ट फीडिंग नहीं कराना ब्रेस्ट कैंसर की संभावना को बढ़ाता है। साथ ही पिल्स या हार्मोंस रिप्लेसमेंट थेरपी (HRT) का लंबे समय तक प्रयोग भी इसका कारण हो सकता है। 

कैसे करें बचाव

सही उम्र में वैवाहिक जीवन की शुरुआत करें, स्वस्थ जीवनशैली को अपनाएं, स्तनपान करवाएं, गर्भनिरोधक गोलियों से दूर रहें, शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें और शराब से दूरी बनाकर रखें। इन चीजों का पालन कर ब्रेस्ट कैंसर की संभावनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है। 

खुद से ऐसे करें ब्रेस्ट का परीक्षण

ब्रेस्ट कैंसर की पहचान महिलाएं स्वयं स्तन परिक्षण (सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिन) के जरिए भी कर सकती हैं। ब्रेस्ट में गांठ का उभरना, ब्रेस्ट के हिस्से में सूजन आना, ब्रेस्ट के चारों ओर की त्वचा में परिवर्तन होना, ब्रेस्ट या निप्पल में दर्द होना, निप्पल का मोटा होना या निप्पल में किसी तरल पदार्थ का निकलना, यह सभी ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हैं। हाथ की उंगलियों का पैड बनाकर स्तन की गांठ, त्वचा का लचीलापन या आकार में परिवर्तन होने की पहचान की जा सकती है। स्तन कैंसर की पहचान के लिए मैमोग्राफी सबसे महत्वपूर्ण जांच है जिसके जरिए स्तन का एक्स-रे किया जाता है।


आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी

कैंसर रिसर्च की इंटरनेशनल रिसर्च एजेंसी ग्लोबेकेन में सामने आया है कि भारत में 2012 में 1 लाख 44 हजार 937 स्तन कैंसर रोगी महिलाएं इलाज के लिए सामने आईं। इस रिपोर्ट में सामने आया कि देश में स्तन कैंसर से पीड़ित हर दूसरे रोगी की मृत्यु हो रही है। वहीं इस साल 70 हजार 218 स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं ने दम तोड़ दिया। ICMR ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि देश में महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है।

 

Created On :   11 Oct 2017 11:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story