गर्मियों में पुरुष ऐसे करें अपने बालों की देखभाल 

in this way men should take care of their hair
गर्मियों में पुरुष ऐसे करें अपने बालों की देखभाल 
गर्मियों में पुरुष ऐसे करें अपने बालों की देखभाल 

 

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। गर्मियों के मौसम में चुभती और जलती धूप स्किन खराब करने के साथ बालों को भी नुकसान पहुंचाती है। महिलाएं अपने आपको कवर कर धूप से बच जाती हैं लेकिन पुरुषों को अक्सर तेज धूप का सामना करना पड़ता है। खासकर अगर आप कोई फील्ड जॉब करते हैं तो आपके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। अगर आप भी धूप से परेशान हैं तो बालों को मुलायम और मजबूत बनाने के लिए ये हेयर ऑयल इस्तेमाल करें।

 

 

एवाकेडो ऑयल

एवाकेडो ऑयल बहुत लाइट, स्मूथ और न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है। इस ऑयल में विटामिन-ए, बी, डी, ई, आयरन, एमिनो एसिड और फोलिक एसिड पाया जाता है। ये सभी आपके बालों की ग्रोथ के लिए सबसे बेहतर होते हैं। ये ऑयल गर्मियों के मौसम में एक नेचुरल एसपीएफ की तरह काम करता है जो आपके बालों को मजबूती देने में मदद करता है। 

 

 

कोकोनट ऑयल 

नारियल के तेल का प्रयोग देश भर में किया जाता है। ये एक ऐसा तेल है जो हर तरह के बालों के लिए फायदेमंद है। ये आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और उन्हें डैंड्रफ से भी दूर रखता है। इतना ही नहीं ये आपके बालों को भरपूर न्यूट्रिएंट्स देता है और उन्हें शाइनी और मजबूत बनाता है। 

 

 

जोजोबा ऑयल 

ड्राई और बेजान बालों के लिए ये ऑयल सबसे बेस्ट है क्योंकि आपके बाल इस तेल को पूरी तरह एब्सॉर्ब कर लेते हैं। इस तेल में एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पायी जाती है जो आपके बालों को घना और मजबूत बनाने में मदद करती हैं। 

 

 

आलमंड ऑयल

पतले और झड़ते बालों के लिए आलमंड ऑयल सबसे बेहतर है। कहा जाता है कि अगर इस तेल का रोजाना इस्तेमाल किया जाए तो ये आपके बालों को मोटा, मजबूत और घना बनाने में मदद करता है। इस तेल में ज्यादा मात्रा में विटामिन-ई पाया जाता है जो बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद है। 

 

 

ओलिव ऑयल

ये बालों के लिए बेस्ट कंडीशनर का काम करता है। इस ऑयल के उपयोग से कभी भी एलर्जी नहीं होती और सेंसिटिव बालों के लिए ये लाभकारी है। 

Created On :   29 March 2018 3:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story