भारतीय प्रवासी ने दुबई ड्यूटी फ्री ड्रॉ में जीते 10 लाख डॉलर

Indian diaspora wins $ 1 million in Dubai duty free draw
भारतीय प्रवासी ने दुबई ड्यूटी फ्री ड्रॉ में जीते 10 लाख डॉलर
भारतीय प्रवासी ने दुबई ड्यूटी फ्री ड्रॉ में जीते 10 लाख डॉलर
हाईलाइट
  • भारतीय प्रवासी ने दुबई ड्यूटी फ्री ड्रॉ में जीते 10 लाख डॉलर

दुबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। बहरीन में रहने वाले एक भारतीय प्रवासी ने दुबई ड्यूटी फ्री (डीडीएफ) ड्रॉ में 10 लाख डॉलर जीते हैं।

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को 33 साल के सुनील कुमार ठाकुरिया डीडीएफ मिलेनियम मिलियनेयर ड्रॉ में 10 लाख डॉलर जीतने वाले 170 वें भारतीय बन गए। उन्होंने 17 अक्टूबर को यह टिकट ऑनलाइन खरीदा था।

ठाकुरिया ने गल्फ न्यूज को बताया, हम बतौर प्रवासी बहरीन में 2 पीढ़ियों से रह रहे हैं। दुबई गए मुझे 10-12 साल हो गए हैं। मैं इस पैसा का अच्छा उपयोग करूंगा। कुछ पैसा दान करूंगा और शायद एक घर खरीदूं। हम जीत से बहुत उत्साहित हैं।

डीडीएफ आयोजकों के अनुसार, भारतीय नागरिक सबसे ज्यादा संख्या में टिकट खरीदते हैं।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   5 Nov 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story