यूएई में पांच दिन के अंदर भारतीय पति-पत्नी की मौत

Indian husband and wife die within five days in UAE
यूएई में पांच दिन के अंदर भारतीय पति-पत्नी की मौत
यूएई में पांच दिन के अंदर भारतीय पति-पत्नी की मौत

शारजाह, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल के एक भारतीय दंपति, जिनकी शादी को 35 साल हो गए थे, की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पांच दिन के अंतराल में मौत हो गई।

भारतीय दंपति के परिवार ने कहा कि दोनों में से कोई भी मौत घातक कोरोनावायरस से संबंधित नही है।

गल्फ न्यूज ने रविवार को बताया कि 57 वर्षीय शारजाह निवासी सोफिया हबीब की 18 अप्रैल को दुबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनके 66 साल के पति ए.आर. हबीब रहमान का 23 अप्रैल को शारजाह के एक अस्पताल में निधन हो गया।

दंपति की तीन संतानों में से एक ने कहा, मां का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनको तीन बार कोरोनावायरस जांच में निगेटिव पाया गया। मां की मौत के बाद पिता की भी सदमे से मौत हो गई।

Created On :   27 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story