भारतीय व्यंजनों में आखिर क्यों शामिल किया जाता है कढ़ी पत्ता? जानिए इसके फायदे...
डिजिटल डेस्क। कढ़ी पत्ता तो आप सबने देखा ही होगा और इसे भोजन के साथ खाया भी होगा, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि भारतीय व्यंजनों में कढ़ी पत्ता क्यों डाला जाता है? एक बात तो आपने हमेशा देखी होगी कि हमारी रसोईयों में हल्दी, लहसून से लेकर जो भी मसाले यूज़ किए जाते हैं, उनसे खाने का स्वाद तो बढ़ता ही है, साथ ही सबके अपने-अपने फायदे भी हैं। इन्हीं में से एक कढ़ी पत्ता भी है, जो खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कढ़ी पत्ता खाने से क्या फायदे होते हैं।
हमारे शरीर में ऑक्सीडेटिव कोलेस्ट्रॉल, खराब कोलेस्ट्रॉल को बनाने में मदद करते हैं जिससे हार्ट अटैक का ख़तरा बढ़ जाता है। ऐसे में कड़ी पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कि कोलेस्ट्रॉल का ऑक्सीकरण होने से रोक देते हैं जिससे शरीर में खराब कोलेस्टरॉल की मात्रा बढ़ नहीं पाती है। इस तरह से यह हमें दिल से जुड़ी परेशानियों से दूर रखने में मदद करता है।
जब कभी भी कफ सूख जाए या फेफड़ों में जमाव की स्थिति बन जाए तो इसके लिए कढ़ी पत्ता बेहद मददगार साबित होता है। इसके लिए कढ़ी पत्ते को पीसकर या फिर इसका पाउडर शहद के साथ सेवन करें।
अगर आप भी अपने बालों को घना, काला और मजबूत बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप नारियल तेल में कड़ी पत्ते को उबालकर उस तेल को बालों में लगाएं और अच्छी तरह से मालिश करें।
कड़ी पत्ते खाने से डायबिटीज जैसी बीमारियों से भी राहत मिलती है। इसके लिए आपको कड़ी पत्ता अपने भोजन में मिलाकर खाना पड़ेगा। ये ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में बेहद कारगर साबित होता है।
कड़ी पत्ते खाने से त्वचा संबधी रोगों से छुटकारा मिलता है। अगर आप लंबे समय से मुहांसे या अन्य समस्याओं से परेशान हैं तो प्रतिदिन कड़ी पत्ता खाएं और इसका पेस्ट बनाकर लगाएं। इससे काफी लाभ मिलता है।
Created On :   13 July 2018 8:48 AM IST