इंडोर प्लांट्स की ऐसे करें देखभाल, पौधे कभी नहीं होंगे खराब
डिजिटल डेस्क, मुंबई । घर में प्लांट्स रखने से पॉजीटिव एनर्जी आती है। पौधे घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ वास्तु भी सही रखते हैं, लेकिन घर में लगे पौधों के पत्ते अगर ब्राउन होने लगते हैं तो हमको लगता है कि पौधे सूख रहे हैं और उन्हें पानी देने की जरूरत है। ये जरूरी नहीं है कि हर बार पानी कम होने की वजह से ऐसा हो रहा हो। कई बार पौधे का पानी सूखने में ही कई दिन या फिर कई हफ्ते तक लग जाते हैं। आज हम आपको बताते है कि घर में रखे पौधे की देख-रेख कैसे करनी चाहिए।
पौधों के लिए बारिश या फिर कुएं का पानी सबसे सही रहता है। अगर आप बारिश का पानी एकत्र कर सकें और कुछ दिन तक उस पानी से पौधों को तर करें तो इसके परिणाम बेहतर हो सकते हैं।
इंडोर प्लांट्स को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है। जरूरत से ज्यादा पानी देने से भी पौधों की आयु कम हो जाती है। अधिक पानी होने से मिट्टी एकदम दलदली हो जाती है और इस वजह से इसमें ऑक्सीजन का संचार ठीक से नहीं हो पाता और इस कारण पौधे सूखने लगते हैं।
आप पौधों में पानी देने का रुटीन इस प्रकार से सेट करें कि उन्हें सुबह के वक्त पानी दिया जा सके। सुबह के वक्त पानी देने से उन्हें सूखने के लिए दिन भर का वक्त मिलता है। शाम तक पानी सूख जाने से पौधों में किसी प्रकार की बीमारी होने का खतरा कम रहता है।
अगर आप पौधों के लिए नल का पानी भी प्रयोग कर रहे हैं तो ठीक है, लेकिन ध्यान रहे कि इसमें पानी को साफ करने के लिए कोई भी केमिकल न पड़ा हो, क्योंकि इस प्रकार का पानी पौधों में एब्ज़ॉर्ब नहीं हो पाता और मिट्टी हमेशा गीली बनी रहती है।
ये एक महत्वपूर्ण संकेत है कि अब आपके पौधे को पानी देने की आवश्यकता है। पानी की कमी या फिर अत्यधिक गर्मी के कारण पत्तियां ऐसे होने लगती हैं। ऐसे में आपको पौधे में थोड़ा पानी दे देना चाहिए।
Created On :   28 July 2018 11:12 AM IST