इंडोर प्लांट्स की ऐसे करें देखभाल, पौधे कभी नहीं होंगे खराब

know the caring tips for Indoor Plants
इंडोर प्लांट्स की ऐसे करें देखभाल, पौधे कभी नहीं होंगे खराब
इंडोर प्लांट्स की ऐसे करें देखभाल, पौधे कभी नहीं होंगे खराब

डिजिटल डेस्क, मुंबई । घर में प्लांट्स रखने से पॉजीटिव एनर्जी आती है। पौधे घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ वास्तु भी सही रखते हैं, लेकिन घर में लगे पौधों के पत्‍ते अगर ब्राउन होने लगते हैं तो हमको लगता है कि पौधे सूख रहे हैं और उन्‍हें पानी देने की जरूरत है। ये जरूरी नहीं है कि हर बार पानी कम होने की वजह से ऐसा हो रहा हो। कई बार पौधे का पानी सूखने में ही कई दिन या फिर कई हफ्ते तक लग जाते हैं। आज हम आपको बताते है कि घर में रखे पौधे की देख-रेख कैसे करनी चाहिए।

 

Created On :   28 July 2018 11:12 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story