अपने सिर से हटाए जुओं का ताज
डिजिटल डेस्क । जूं एक छोटा परजीवी है, जो बालों की जड़ों और बालों के निचले हिस्से पर चिपके रहते हैं, जहां ये सिर की त्वचा से खून को पीकर जिंदा रहते हैं। बच्चों में जूं होने की समस्या आम है। यदि आप जूं वाले किसी व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो ये आपको भी हो सकते हैं। साथ ही इंफेक्टेड व्यक्ति का सामान जैसे कंघी और कपड़े आदि इस्तेमाल करने से भी जूं होने की संभावना रहती है।
वैसे तो ये साल के किसी भी मौसम मे आपके बालो मे पड़ सकती है लेकिन जुओं का सबसे जादा प्रकोप गर्मी और बरसात में देखने को मिलता है क्योंकि इस मौसम में हमारे सिर में गंदगी होना होता है। जैसे गर्मियों में पसीना और धूल। मानसून में बारिश का पानी जो बहुत जल्दी इन्हें पनपने में मदद करता है।
वैसे जूं के पनपने का मुख्य कारण बालों में मौजुद गंदगी होती है। अक्सर ही बारिश में भीगने के बाद हम साफ पानी से सिर नहीं धोते है। जिससे बारिश का पानी हमारे बालों में जूओं को पनपने देता है। अगर हम अपने बालों को साफ रखें तो इस समस्या से दूर रह सकते है बालों में जूं होने के बाद इनसे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन फिर भी कोशिश करें तो इनसे घरेलू टिप्स के जरिए राहत पा सकते है तो आइए जानते हैं इससे छुटकारा पाने का घरेलू तरीके।
बेबी ऑयल (Baby oil)
बेबी ऑयल में कपड़े धोने वाला डिटरजेंट और कुछ सिरका मिलाकर बालों में लगाने से भी जूं का इलाज संभव है। बेबी ऑयल भी जूं को खत्म करने में मदद करता है। जिससे वो मर जाती हैं।
कैसे करें उपयोग
बेबी ऑयल को बालों में लगाकर, पतले कंघी से बालों को साफ करें। फिर जूं गिरने शुरू हो जाएगे। इसके बाद बालों को डिटरजेंट और गरम पानी से धो लें। सोने जाने से पहले बालों में सिरका लगाएं और बालों को शावर कैप से ढक लें और पूरी रात यूं ही छोड़ दें। सुबह सामान्य शैंपू से बाल धो लें। शैंपू के बाद कंडीशनर करें।इससे जुंओं की समस्या से निजात मिलेगी।
नारियल का तेल
नारियल का तेल जुओं पर असर दिखाता है, साथ ही इनकी संख्या को बढ़ने से रोकता है।
कैसे करें उपयोग
सबसे पहले बालों को सेब के सिरके (Apple cider vinegar) से धोएं। बालों को पूरी रह सुखाकर जड़ों में नारियल का तेल लगाएं। छह से आठ घंटों के लिए बालों को यूं ही छोड़ दें। इसके बाद बालों को शैंपू करके कंघी करें और जूं निकालें।
नमक (Salt)- नमक भी जूं निकालने में बेहद असरकारी है।
कैसे करें उपयोग
एक चौथाई कप नमक में इतना ही सिरका मिलाकर इस घोल को बालों में स्प्रे करें। स्प्रे किए हुए गीले बालों पर शावर कैप पहनें और दो घंटे यूं ही छोड़ दें। इसके बाद बाल धो लें और बालों पर कंडीशनर करें। हर तीसरे दिन इस प्रक्रिया को दोहराएं।
तिल का तेल
इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और प्राकृतिक रूप से कीटनाशक गुण होते हैं। जूं का इलाज एक चौथाई कप तिल का तेल, 1 चम्मच टी ट्री ऑयल, आधा चम्मच यूकेलिप्टस और रोजमेरी का तेल और करीब 10 बूंदें लैवेंडर का तेल लें और इन्हें अच्छे से मिलाएं। सबसे पहले बालों को सेब के सिरके से अच्छे से धोएं। बालों को सुखाकर उपरोक्त मिश्रण लगाएं और रातभर सिर को तौलिए में लपेटकर छोड़ दें। कंघी से मृत जुएं निकालें और फिर शैम्पू कर लें।
लहसुन (Garlic)- लहसुन की तेज महक जुओं जड़ से खत्म करने में मदद करती है।
कैसे करें उपयोग
आठ से दस लहसुन की कलियों को पीसकर इसमें नींबू का रस मिलाएं और बालों की जड़ों में लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को गरम पानी से धो लें। लहसुन की कलियों को पीसकर, उसमें खाने वाला तेल मिलाएं। इसके बाद इसमें शैंपू या कंडीशनर में मिलाकर बालों में लगाएं। आधे घंटे के लिए बालों को यूं ही छोड़ दें और धो दें।
Created On :   23 Jun 2018 8:47 AM IST