ऑनलाइन डेटिंग करना चाहते हैं तो एप इंस्टाल करने से पहले जान लें ये बातें

know these tips before installing the dating app in your mobile
ऑनलाइन डेटिंग करना चाहते हैं तो एप इंस्टाल करने से पहले जान लें ये बातें
ऑनलाइन डेटिंग करना चाहते हैं तो एप इंस्टाल करने से पहले जान लें ये बातें

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इन दिनों देखने में आता है कि युवक-युवती प्लेस्टोर पर मौजदू कई डेटिंग एप्स और वेबसाइट्स के जरिए पार्टनर खोजने की कोशिश करते हैं। आजकल लोग एक-दूसरे को रिएलटी से ज्यादा वर्चुअल वर्ल्ड में खोजने की कतार में खड़े हैं। किसी अंजान शख्स से बिना किसी झिझक बात करने और उससे अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करने में भी गुरेज नहीं करते हैं, लेकिन क्या इन डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करने वालों युवक-युवतियों तो ये पता है कि ऐसा करना उनके लिए कितना रिस्की हो सकता है। 

 

 

बता दें इन एप्स में लॉगिन करने के लिए आपको आपनी मेल आईडी और पर्सनल जानकारी फीड करनी पड़ती है। जिसका फायदा उठाए जाने की आशंका बनी रहती हैं। आज युवक-युवती एक दूसरे के बारे में जानने में ज्यादा दिलचस्पी लेने लगे हैं। इसी का नतीजा है कि तमाम सोशल वेबसाइट्स और एप्स तेजी से आगे बढ़ रहीं हैं। डेटिंग एप एक ऐसा माध्यम जिसके जरिए आप अनजान लोगों से बात करते हैं, उनके बारे में जानते हैं और उनसे मिलते हैं। हालांकि यह कितना सेफ है, इस पर सोशल मीडिया में लगातार बहस जारी है। 

 

ऐसे एप्स के जरिए मिले लोगों की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठता है। पाया गया है कि ज्यादातर डेटिंग एप में कॉल गर्ल्स टाइप की लड़कियां मौजूद रहती हैं। जिनकी आकर्षक तस्वीरों के साथ प्रोफाइल बनी रहती हैं। और युवक उनसे दोस्ती करने की लालच में एप के पेड ऑप्शन में जाकर पैसा खर्च कर देते हैं। हाल ही में ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी एक स्टडी रिपोर्ट में सामने आया है कि ज्यादातर डेटिंग साइट्स और एप्स अपने यूजर्स को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करवातीं है। यूजर की लोकेशन डिटेल, असली नाम और अन्य संवेदनशील जानकारी डेटिंग एप पर दी गई होती है, जो सुरक्षा के लिहाज से तो बिल्कुल सेफ नहीं है।


अगर आप भी किसी डेटिंग एप का इस्तेमाल करते हैं और चाहते हैं कि यह आपके लिए मुसीबत का सबब न न जाए तो आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स हैं।   

 
आप अपने फोन में डेटिंग एप इंस्टाल करने जा रहे हैं तो अपने बारे में ज्यादा जानकारी देने से बचें। उतनी ही जानकारी दें जितनी की एप पर रजिस्टर करने के लिए अनिवार्य हो। जानकारों की मानें तो डेटिंग एप पर आप अपना नाम भी बदल सकते हैं। आप अपना फोन नंबर कभी शेयर न करें। इसके साथ ही जिस शख्स से आप बात कर रहे हैं, उससे मिलने से पहले अपने कॉमन फ्रेंड के जरिए उसके बारे में जान लें।  

 

 

अगर कोई व्यक्ति आपसे ज्यादा जानकारी मांग रहा हो और फौरन साइट अथॉरिटी को इसकी रिपोर्ट करें। अगर बात ज्यादा ही आगे बढ़ चुकी हो तुरंत पुलिस की साइबर सेल विंग को इसकी सूचना दें।

 

डेटिंग को लेकर कई साइट्स हैं, जिनके एप भी हैं, इन पर रजिस्टर करने से पहले उसके बारे में सही से जानकारी ले लें। साइट के बीच में दिखाने वाले पॉप-अप पर बिल्कुल भी क्लिक न करें। साइट और एप के बारे में उसके फीडबैक पढ़कर जानकारी लें। किसी भी कीमत पर अपने बैंक अकाउंट संबंधी डिटेल किसी के साथ शेयर न करें। 

 

 

इन डेटिंग एप का इस्तेमाल करने से पहले जान लें कि ऑनलाइन डेट के दौरान आप वेब कैमरा आदि का प्रयोग करने से बचें। आपके द्वारा की गई लाइव बातचीत वेब कैमरे पर रिकॉर्ड की जा सकती है या फिर लाइव के दौरान कुछ हैकर्स आपके प्राइवेट मोमेंट्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

 

 

ध्यान रहे कि कभी भी अपनी पर्सनल मेल आईडी का इस्तेमाल एप में रजिस्टर करने के लिए न करें। आप इसके लिए एक अलग से आईडी बना सकते हैं या फिर फ्री ई-मेल अकाउंट के जरिए आप डेटिंग एप पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। अगर आप डेटिंग एप पर मिले शख्स से बात करना चाहते हैं तो आप उन एप्स का इस्तेमाल करें जो वॉइस कॉल फीचर मुहैया कराते हों।


 

Created On :   10 Jan 2018 2:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story