बिना जरूरत एंटीबायोटिक न लें, जानें कैसे हो सकती है गंभीर परेशानी

Learn how serious problems can occur, do not take antibiotics without need
बिना जरूरत एंटीबायोटिक न लें, जानें कैसे हो सकती है गंभीर परेशानी
हेल्थ टिप्स बिना जरूरत एंटीबायोटिक न लें, जानें कैसे हो सकती है गंभीर परेशानी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल आजकल काफी बढ़ गया है। बहुत से लोग हैं । जो बिना  डॉक्टर की सलाह लिए ही एंटीबायोटिक्स का सेवन कर लेते हैं। ऐसा करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है । ज्यादा एंटीबायोटिक का सेवन आपके लिए  हानिकारक साबित हो सकता है। अक्सर लोग खांसी  बुखार या जुकाम होने पर एंटीबायोटिक का खा लेते हैं। पर वह नहीं जानते कि यह एंटीबायोटिक उनके लिए  दिक्कत खड़ी कर सकता है । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इन दिनों लोग बिना डॉक्टर की सलाह के भी दवाएं ले रहे हैं।

कैसे काम करती हैं एंटीबायोटिक
एंटीबायोटिक मरीज के शरीर को बैक्टीरिया के प्रभाव को खत्म करती है। हालांकि किस मरीज को कौन सी एंटीबायोटिक देनी है, इस के बारे में डॉक्टर मरीज की शारीरिक स्थिति देखकर कर ही बता सकता हैं।  जिला एमएमजी अस्पताल के पूर्व सीएमएस डॉ. रविंद्र राणा के अनुसार कई बार मरीज को एंटीबायोटिक दवाएं देना जरूरी नहीं होता है।

क्यों नुकसानदायक होती हैं एंटीबायोटिक
एंटीबायोटिक दवाएं शरीर से नुकसानदायक बैक्टीरिया को हटाने के लिए दी जाती हैं, लेकिन जरूरत से ज्यादा लेने पर यह दवाएं शरीर के फायदेमंद बैक्टीरिया को भी खत्म कर देती हैं। जिससे कई तरह की दिक्कत हो जाती हैं। इसके अलावा कई बार यह भी देखा गया है कि एक मरीज को एक बार जो एंटीबायोटिक दी गई, दूसरी बार वह कम असर करती है । इसलिए एंटीबायोटिक का प्रयोग बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए।

कई साइड इफैक्ट हो सकते है 
आईएमए गाजियाबाद के अध्यक्ष डॉ. आशीष अग्रवाल का कहना है कि एंटीबायोटिक जरूरत से ज्यादा  खाने से साइड इफैक्ट्स भी होते हैं।  दवा  को जरूरत से ज्यादा  लेने से हाजमे से जुड़े अच्छे बैक्टीरिया भी कम हो जाते हैं। जिससे पेट दर्द डायरिया, और जी मिचलाने जैसी परेशानियां हो सकती हैं। 

Created On :   21 March 2022 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story