ज्यादा लिपस्टिक लगाना भी होता है खतरनाक, यकीन नहीं हो रहा तो इसे पढ़िए
डिजिटल डेस्क। आज के दौर में महिलाओं के लिए लिपस्टिक दिनचर्या का एक अहम हिस्सा हो गया है। अगर वो लिपस्टिक ना लगाएं तो उनकी सुंदरता नजर ही नहीं आती, क्योंकि मेकअप में सबसे अहम हिस्सा लिपस्टिक को भी माना जाता है। शायद ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि लिपस्टिक में कई तरह के ऐसे हानिकारक पदार्थ पाए जाते हैं, जो महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकते हैं।
लिपस्टिक में कॉपर का प्रयोग ज्यादा होने से त्वचा रोगों से लेकर कैंसर तक हो सकता है। दिल्ली इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च ने भी माना है कि सौंदर्य प्रसाधनों में हानिकारक केमिकल हो सकते हैं जो त्वचा के रोगों को न्यौता देते हैं। शोध के अनुसार एल्यूमिनियम पेट के लिए हानिकारक है। एल्यूमिनियम से पेट का अल्सर, लकवा आदि रोग व शरीर में फास्फेट की कमी हो सकती है।
University of California at Berkeley के वैज्ञानिकों ने बताया कि लिपस्टिक में पाए जाने वाले मेटल में जो जहरीले केमिकल्स पाए जाते हैं वो संभवतः लंबे समय तक स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकते हैं। वैज्ञानिकों ने बताया कि महिलाएं एक दिन में करीब दो से तीन बार लिपस्टिक लगाती हैं। जिससे कि वो प्रत्येक दिन में 24 मिलीग्राम तक केमिकल अपने होंठ पर लगा लेती हैं। जिससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती है। हालांकि वैज्ञानिकों ने लिपस्टिक के ब्रांड्स का खुलासा न करते हुए उन्होंने इशारा जरुर किया कि ये लोकप्रिय मेक-अप कंपनियों में भी है।
दरअसल University of California at Berkeley के वैज्ञानिकों ने लिपस्टिक को लेकर एक शोध किया, जिसमें उन्होंने पाया कि इसको लगाने से कई तरह के खतरें भी होते हैं। उन्होंने इसके लिए ड्रगस्टोर, किराना स्टोर और स्पेशलिटी मेकअप आउटलेट्स से करीब 32 तरह की ब्रांड की लिपस्टिक लेकर इसपर गहन अध्ययन किया। जिसमें पाया गया कि इन प्रोडक्ट्स में कई तरह के हानिकारक केमिकल पाए जाते हैं, जिनमें सीसा, कैडमियम, एल्यूमीनियम और क्रोमियम शामिल है।
Created On :   14 July 2018 8:48 AM IST