करियर के लिए शादी के बाद भी अलग रह रहे जोड़े, बनने से पहले टूट रहे परिवार

long distance marriage increasing the divorce and separation rate
करियर के लिए शादी के बाद भी अलग रह रहे जोड़े, बनने से पहले टूट रहे परिवार
करियर के लिए शादी के बाद भी अलग रह रहे जोड़े, बनने से पहले टूट रहे परिवार

 

डिजिटल डेस्क । बदलते वक्त के साथ लोगो की जरूरते बदली हैं और जीने का तौर तरीका बदला है। पहले लोग शादी के लिए घर संभालने वाली बीवी चाहते थे और पूरे परिवार की भी यही ख्वाहिश होती थी कि बहू घर का काम करें और घर संभाले, लेकिन अब लोगों की सोच बदली है और पढ़ी लिखी, कामकाजी जीवन साथी के प्रति लोग जागरूक हुए हैं, जो उनका हर कदम पर साथ दे। वहीं लड़कियां भी शादी के बाद अपने करियर को केवल घर,परिवार और बच्चों की जिम्मेदारियों तक सिमट कर नहीं देखती है। अब महिलाएं घर के साथ अपने करियर पर भी ध्यान दे रही हैं। ये एक अच्छी बात है कि लोगों कि सोच में फर्क आ रहा है, लेकिन इसके कई नुकसान भी देखने को मिल रहे हैं। दरअसल करियर के प्रति फोकस और लाइफस्टाइल में बेहतरी के चलते शादीशुदा जोड़े अलग रहने के लिए मजबूर हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की तरह अब लॉन्ग डिसटेंस मैरिज का भी चलन चल गया है। करियर के लिए नए जोड़े शादी के बाद भी अलग रह रहे हैं। 

 

Created On :   5 Feb 2018 10:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story