इस दुर्गा पूजा में अपने लुक को बनाएं खास

Make your look special in this Durga Pooja
इस दुर्गा पूजा में अपने लुक को बनाएं खास
इस दुर्गा पूजा में अपने लुक को बनाएं खास

डिजिटल डेस्क,भोपाल। शारदीय नवरात्र में जैसे गरबा-डांडिया एक अहम रिवाज है, ठीक वैसे ही बंगाल में होने वाली 5 दिन दुर्गा पूजा भी बेहद खास होती है,लेकिन इसे पूरे भारत में काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। 

इस मौके पर दूर्गा पंडालों में भव्य आयोजन किया जाता हैं और महिलाएं सुंदर बंगाली ट्रेडिनल तरीके से तैयार होकर दुर्गा की पूजा करती हैं। इस तरह के प्रोग्रम्स में आप फैशन के ट्रेडिशनल बंगाली रंग देख सकते हैं और अब बदलतेवक्त के साथ लोग थेड़े एक्सपेरिमेंटल भी हो गए हैं। टिपिकल बंगाली लुक में महिलाएं काफी मिक्स और मैच करने लगीं हैं।

अगर आप भी किसी बंगाली समारोह में शामिल होने जा रहीं हैं तो मेकअप, कपड़े और हेयरस्टाइल का चयन करने के लिए इन बातों का जरूर रखें ख्याल, ताकि इस समारोह में लोगों की नजरें आप पर ही रूक जाएं।
मेकअप

मेकअप आपको दुर्गा पूजा से कुछ ही समय पहले करना होता है, ताकि आपका लुक फ्रेश लगे। इस दौरान आपका मेकअप काफी सॉफ्ट होना चाहिए।

दुर्गा पूजा के लिए आप अपनी आंखों पर ज्यादा फोकस करें और आई मेकअप में ज्यादा ध्यान दें। आप सबसे पहले अपनी आंखों में आईशेडो को लगा लें, इसके बाद आंखों में ब्लैक आईलाइनर लगा लें और अपनी आंखों को बंगाली लुक दें। आप चाहे तो अपनी आईशैडो में शिमर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अपने लुक को और सुंदर करने के लिए आप रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, इसी के साथ अगर आपने एक रेड कलर की बिंदी भी अपने माथे पर लगा ली, तो यह समझ लें कि आप दुर्गा पूजा में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शाम की पूजा के लिए आप मेकअप को जरा हैवी रखें। 

हेयरस्टाइल

आप इस दौरान अपने कपड़ों के हिसाब से हेयरस्टाइल को कैरी करके अपने लुक को बदल सकती हैं। लेकिन अगर आप परेशानी से मुक्त होना चाहती हैं, तो ऐसे में आप बालों को बन में टाई कर लें। इस दौरान आपके बाल आपको परेशान नहीं कर पाएंगे और आप आसानी से इंजॉय कर पाएंगी। आप चाहे तो अपने बालों को चोटी में भी बांध सकती हैं। फ्रेंच चोटी, डच चोटी, वॉटर फॉल ब्रेड आदि जैसे विकल्पों में से आप किसी एक स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि आपको ऐसे में बालों को बांधना जरूरी है, आप चाहे तो अपने बालों को खोल भी सकती हैं।

कपड़े

आपकी दुर्गा पूजा क्लासिक लाल और सफेद रंग की साड़ी के बिना अधूरी होगी। हालांकि अगर आप कुछ अलग करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप गुलाबी, पीला और नारंगी रंग के बार्डर को भी चुन सकती हैं। आपकी साड़ी भले ही कॉटन की हो या फिर सिल्क की, आपकी साड़ी सिर्फ आयरन की हुई होनी चाहिए।
साथ ही आप कॉटन-सिल्क के कुर्ते, प्लाजो और अनारकली कर्ती भी ट्रए कर सकतीं हैं। 

ये भी पढ़े-नेल आर्ट : ये डिजाइन जरूर करें ट्राय

ज्वेलरी

आजकल पारम्परिक ज्वेलरी के अलावा जंक ज्वेलरी का भी फैशन है। ये न केवल आधुनिक होती हैं बल्कि सस्ती भी होती हैं। पंडाल में कोई इसे खींच नहीं सकता। जंक ज्वेलरी के चुनाव को आसान बनाने के लिए यहां हम कुछ आधुनिक ज्वेलरी के बारे में बता रहे हैं और ये भी बता रहे हैं कि किस कपड़े के साथ कौन सी ज्वेलरी पहननी चाहिए।

अफगानी ज्वेलरीः अफगानी ज्वेलरी इस वर्ष की दुर्गा पूजा के लिए ये सबसे आधुनिक ज्वेलरी है। यह न केवल आधुनिक है बल्कि विविधता पूर्ण भी है। ये ज्वेलरी पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के कपड़ों के साथ पहनी जा सकती है। ये बहुत उत्तम दर्जे की होती है और भारी भी नहीं होती। इस पूजा के दौरान इन्हें जरूर पहनना चाहिए।

ट्राइबल ज्वेलरीः ट्राइबल ज्वेलरी (आदिवासी ज्वेलरी) ट्राइबल ज्वेलरी किसी भी बंगाली के लिए प्रिय ज्वेलरी होती है। वो बोहेमियन तरीके या शांतिनिकेतन पद्धति से तैयार होते समय इस तरह की ज्वेलरी पहनते हैं। शांतिनिकेतन शैली वो शैली है जिसका उपयोग टैगोर की रचनाओं की प्रस्तुति के समय किया जाता है। अधिकाँश बंगाली महिलाएं शांतिनिकेतन या रबिन्द्रिक शैली का उपयोग करती हैं। दुर्गा पूजा के समय ट्राइबल ज्वेलरी बहुत पसंद की जाती है और इसका फैशन कभी भी ख़त्म नहीं होता।

टेराकोटा ज्वेलरीः टेराकोटा ज्वेलरी की कला बंगाल की प्राचीन परंपरा है जो जली हुई मिट्टी से बनाई जाती है। यह कला का एक शानदार स्वरुप है और महिलाओं को टेराकोटा की ज्वेलरी पहनना पसंद होता है। इस वर्ष के दुर्गा पूजा के दौरान इससे बने हुए आभूषण बहुत लोकप्रिय रहेंगे। आप अपनी बोहेमियन या पारंपरिक शैली के साथ टेराकोटा की ज्वेलरी पहन सकते हैं। ये रंगबिरंगी होती है और बहुत सुंदर भी होती हैं।

डोकरा ज्वेलरीः डोकरा ज्वेलरी ढोकरा या डोकरा आदिवासी कला का ही एक रूप है और यह बंगाल में लोकप्रिय है। डोकरा ज्वेलरी मुख्य रूप से ढोकरा डामर आदिवासियों द्वारा पहनी जाती है जो बंगाल के पारंपरिक धातु कर्मकार थे। डोकरा ज्वेलरी साड़ी, स्कर्ट और सलवार के साथ अच्छी दिखती हैं। ये बहुत सस्ती होती हैं और इस साल इनके बिना दुर्गा पूजा अधूरी होगी।

फेदर्स ज्वेलरीः फेदर्स ये सभी को पसंद होती है क्योंकि ये हल्की होती हैं और ये बहुत से रंगों में मिलती हैं। ये नीरस लुक में भी रंग भर देती हैं। ये पारंपरिक और पश्चिमी दोनों तरह के कपड़ों के साथ पहनी जा सकती है। सबेहे उम्र की महिलायें इस ज्वेलरी को पहन सकती हैं।
 

Created On :   28 Sept 2017 10:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story