तुलसी के पौधे में छुपा हैं कई बीमारियों का इलाज
डिजिटल डेस्क। हर हिंदू घर में आपको तुलसी का पौधा जरूर मिल जाएगा। तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल ना केवल पूजा पाठ में किया जाता है बल्कि इसे घर की रसोई के काम में लिया जाता है। इसमें कई औषधीय गुण होते हैं, जो छोटी-मोटी बीमारी में दवाई का काम करते हैं। जैसे कफ, जुकाम, बुखार आदि। तुलसी को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में सबसे ज्यादा प्रभावशाली औषधि के रूप में जानी जाती है। सर्दी-खांसी के साथ ही ये कैंसर जैसी कई बड़ी और भयंकर बीमारियों में भी एक कारगर औषधि के रूप में इस्तेमाल की जाती है। आयुर्वेद में तुलसी के पौधे के हर भाग को स्वास्थ्य के लिहाज से फायदेमंद बताया गया है। तुलसी की जड़, उसकी शाखाएं, पत्ती और बीज सभी बेहद गुणकारी हैं। तुलसी की 5 पत्तियां हर दिन पानी के साथ निगलने से दिमाग की क्षमता बढ़ती है। इसलिए सभी खास कर बढ़ते बच्चों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए। आइए जानते हैं इसके और गुणों के बारे में...
पेट की बीमारी में फायदेमंद
अगर आपको उल्टी आ रही हो तो 10 मिलीग्राम तुलसी की पत्तियों के रस में इतनी ही मात्रा में अदरक का रस मिलाकर उसमें 500 मिलीग्राम इलायची का चूरन मिलाएं। इसके सेवन से उल्टी में आराम मिलता है। तुलसी की पत्तियों का रस दिन में 3 बार पीने से भूख बढ़ती है। साथ ही साथ 2 ग्राम तुलसी की मंजरी को पीसकर काले नमक के साथ दिन में 3-4 बार लेने से पेट दर्द में बहुत आराम मिलता है। तुलसी के पत्तों को जीरे के साथ मिलाकर पीस लें और दिन में 3-4 बार चाटते रहें। ऐसा करने से दस्त रुक जाती है।
मुंह की बीमारियां करे दूर
काली मिर्च और तुलसी की पत्तियों की गोली बनाकर दातों के नीचे रखने से बहुत आराम मिलता है। वहीं तुलसी के रस को गुनगुने पानी में मिलाकर कुल्ला करने से गले की बीमारियां दूर हो जाती हैं। मुंह, दांत और गले के दर्द को दूर करने के लिए तुलसी के रस वाले पानी में हल्दी और सेंधा नमक मिलाकर कुल्ला करें। अगर आपके मुंह से बदबू आ रही हो तो तुलसी के कुछ पत्तों को चबा लें, दुर्गंध समाप्त हो जाएगी।
चेहरे की चमक के लिए
त्वचा संबंधी रोगों में तुलसी खासकर फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से कील-मुहांसे खत्म हो जाते हैं और चेहरा साफ होता है। इसके अलावा तुलसी का तेल रोज चेहरे पर मलने से चेहरे की चमक बढ़ जाती है।
कान दर्द में लाभकारी
तुलसी की पत्तियों के रस को हल्का गर्म कर लें। अब दो-दो बूंद कान में टपकाएं। इससे कान का दर्द दूर होता है। कान के पीछे की सूजन को ठीक करने के लिए तुलसी की पत्ती, अरंड की कोपलें और चुटकी भर नमक को पीसकर उसका गुनगुना लेप लगाएं। इससे कान के पीछे की सूजन खत्म हो जाती है।
सिर दर्द दूर करे
तुलसी के तेल की एक-दो बूंद नाक में टपकाने से पुराना सिरदर्द दूर हो जाता है। इसके अलावा अगर आपके सिर में जुएं हैं तो तुलसी के तेल को रोजाना बालों में लगाइए।
Created On :   15 Dec 2017 8:52 AM IST