मोदी ने राम मंदिर के लिए भूमि पूजन किया
अयोध्या, 5 अगस्त (आईएएनएस)। अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस पूजा में संघ प्रमुख मोहन भागवत, उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की। इसके बाद रामलला के दर्शन किए और उसके बाद भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस मौके पर अयोध्या को सजाया गया है और दिवाली जैसा माहौल है। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस मौके पर हर अतिथि को चांदी का सिक्का दिया जाएगा, जिसमें राम दरबार की तस्वीर होगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रामनगरी अयोध्या पहुंचने पर हेलिपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वह हनुमानगढ़ी पूजन के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने परिक्रमा की और हनुमानगढ़ी के अन्य मंदिरों के दर्शन किए। इस दौरान उन्हें मुकुट वाली पगड़ी पहनाई गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 वर्षो बाद अयोध्या की धरती पर कदम रखा है।
Created On :   5 Aug 2020 1:31 PM IST