तिब्बत: 2019 में एक लाख से अधिक श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर पहुंचे

More than 1 lakh devotees reach Kailash Mansarovar in the year 2019
तिब्बत: 2019 में एक लाख से अधिक श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर पहुंचे
तिब्बत: 2019 में एक लाख से अधिक श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर पहुंचे
हाईलाइट
  • वर्ष 2019 में 1 लाख से अधिक श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर पहुंचे

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के आली प्रिफेक्चर में स्थित कैलाश पर्वत तिब्बती बौद्ध धर्म, हिन्दू धर्म और जैन धर्म के अनुयाइयों द्वारा माना गया विश्व केंद्र है। 2019 में पवित्र कैलाश मानसरोवर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1.907 लाख रही।

इधर के वर्षो में अधिकाधिक श्रद्धालु इस पर्वत की परिक्रमा करने के लिए यहां आ चुके हैं। आंकड़े बताते हैं कि 2019 में फूलेन काऊंटी, जहां पवित्र कैलाश और मानसरोवर है, ने कुल मिलाकर देश-विदेश के 1.907 लाख पर्यटकों का सत्कार किया, जिससे कुल 27.3 करोड़ चीनी युआन की आय हुई। 54 हजार विदेशी पर्यटकों में 73 प्रतिशत भारतीय हैं, जबकि 10 प्रतिशत नेपाली हैं।

 

Created On :   28 July 2020 7:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story