खतरनाक हो सकता है टॉयलेट में मोबाइल लेकर जाना
डिजिटल डेस्क,भोपाल। मोबाइल फोन अब केवल एक संपर्क का साधन ही नहीं, बल्कि मनोरंजन और नेटवर्किंग का जरिया भी है। यही कारण है कि अब अधिकांश लोग एक मिनट भी खुद को मोबाइल फोन से दूर नहीं रख पाते। यहां तक कि टॉयलेट में भी वे मोबाइल फोन लेकर जाते हैं और नेट सर्फिंग या गेम्स खेलते रहते हैं। लेकिन यह आपके लिए बहुत खतरनाक हो सकता है।
क्या होता है?
जब आप टॉयलेट में मोबाइल फोन साथ ले जाते हैं तो कई तरह के कीटाणु और बैक्टीरिया आपके फोन पर चिपक जाते हैं। टॉयलेट से बाहर निकलने से पहले आप तो अपने हाथ धो लेते हैं, लेकिन चूंकि मोबाइल को आप धो नहीं सकते। ऐसे में जब आप दोबारा मोबाइल को छूते हैं, तो फोन से चिपके बैक्टीरिया फिर से आपके हाथों पर चिपक जाते हैं। जिससे आपके हाथ धोने का कोई फायदा नहीं होता और आप एक बार फिर कीटाणुओं के संपर्क में आ जाते हैं।
पनपते खतरनाक बैक्टीरिया
मोबाइल फोन में बैक्टीरिया के पनपने का खतरा ज्यादा रहता है, क्योंकि अक्सर हमारा मोबाइल फोन इस्तेमाल के बाद गर्म हो जाता है, जिससे बैक्टीरिया को जीवित रहने और विकास करने के लिए बेहतर गर्म वातावरण मिल जाता है। इसी मोबाइल फोन का इस्तेमाल हम खाना खाते वक्त भी करते हैं। इस दौरान हमारे हाथों में लगा तेल भी मोबाइल में लग जाता है। यह तेल भी बैक्टीरिया को बढ़ने में सहायता करता है।
कुछ न ले जाएं अपने साथ
लिहाजा पुराने जमाने के तरीकों पर वापस लौट जाएं और टॉयललेट में मोबाइल फोन ले जाने की जगह अखबार और मैग्जीन का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूजपेपर और मैग्जीन को हम रीयूज नहीं करते और एक दिन के बाद उन्हें रद्दी में फेंक देते हैं। या फिर सबसे बेस्ट तरीका है कि आप टॉयललेट में खाली हाथ जाएं। अपने साथ कुछ न ले जाएं। कुछ मिनटों के लिए अपने दिमाग को खाली रखना भी जरूरी है।
Created On :   28 Aug 2017 3:30 PM IST