इन चीजों को एमआरपी पर कभी ना खरीदें
डिजिटल डेस्क। हम जब भी घर का सामान लेने जाते है तो उसमें ढेर सारी चीजें खरीदतें हैं। हल्दी,मिर्ची से लेकर टॉयलेट पेपर तक खरीदा जाता है। इन सभी की जरूरत हमें हर रोज पड़ती है। इसलिए इन्हें हर महीने की लिस्ट में याद से शामिल किया जाता है। जब हम हर महीने राशन खरीदने जाते है तो हमे लगता है कि थोक में सामान खरीदेंगे तो अच्छा डिस्काउंट मिलेगा, लेकिन कई बार उम्मीद के मुताबिक हमें उतना फायदा नहीं मिलता जितना मिलना चाहिए। खरीददारी के दौरान क्या आपको भी हर बार ये लगता है कि आपने इस बार कुछ ज्यादा पैसे खर्च कर दिए हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप सभी प्रॉडक्ट्स पर MRP लिखे पैसे देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ सामान ऐसा भी है जिस पर आपको MRP के पूरे पैसे नहीं देने चाहिए? अगर आप इस बारे में नहीं जानते तो ये खबर आपके लिए अहम हो सकती है। चलिए जान लेते है कि वो कौनसी चीजें जिन्हें MRP पर नहीं खरीदना चाहिए।
फ्रोजन फूड्स की कीमत अक्सर ज्यादा रखी जाती है लेकिन अगर आप इन चीजों पर ज्यादा पैसा खर्च करने से बचना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि फ्रोजन फूड बेचने वाले ज्यादातर ब्रैंड्स बेहतरीन डिस्काउंट्स देते हैं जब आप एक की जगह कई पैक्स एक साथ खरीदें। लिहाजा पैसे बचाने के लिए आप चाहें तो एक से ज्यादा पैकेट्स की खरीददारी कर सकते हैं।
ब्रेकफास्ट सीरियल्स
कॉर्न फ्लेक्स, ओट्स जैसे अलग-अलग ब्रेकफस्ट सीरियल्स हमारे रोजमर्रा के ब्रेकफस्ट मेन्यू का अहम हिस्सा हैं लेकिन क्या आप इन चीजों को MRP पर खरीद रहे हैं? अगर हां तो ऐसा करना बंद कर दें। आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रेकफास्ट सीरियल के हर डिब्बे पर आपको 30 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है और आप चाहें तो एकसाथ कई डिब्बे खरीद सकते हैं खासतौर पर बैक-टू-स्कूल सीजन के दौरान क्योंकि इस दौरान कई ब्रैंड्स ब्रेकफास्ट सीरियल्स पर काफी डिस्काउंट देते हैं।
अगर आपके घर में भी बच्चे हैं तो चॉकलेट्स आपके घर में भी जरूर आती होंगी और वह भी अच्छी खासी तादाद में और आप इन चॉकलेट्स को खरीदती हैं MRP पर, लेकिन क्या आपने गौर किया है कि त्योहारों के मौके पर ज्यादातर चॉकलेट ब्रैंड्स पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर्स होते हैं। साथ ही जब कोई चॉकलेट की नई ब्रैंड मार्केट में लॉन्च होती है तब भी वह ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहतरीन ऑफर्स और डिस्काउंट्स देते हैं। लिहाजा इस दौरान ही चॉकलेट की खरीददारी करें ताकि आपके कुछ पैसे बच जाएं।
क्या आप भी कॉफी लवर हैं? अगर हां तो आप यह बात अच्छी तरह से जानते होंगे कि कॉफी कितनी महंगी आती है। लेकिन आपको कॉफी पर MRP चुकाने की जरूरत नहीं क्योंकि शरद ऋतु और सर्दियों की शुरुआत के वक्त कॉफी के रेट्स में प्रति जार 20 प्रतिशत तक की छूट मिल जाती है। चूंकि कॉफी जल्दी एक्सपायर भी नहीं होती इसलिए आप इसे खरीद कर लंबे वक्त तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप किसी छोटी दुकान से खरीदने की बजाए बड़े सुपरमार्केट से सॉफ्ट ड्रिंक खरीदें तो इस बात की संभावना अधिक है तो आपको सॉफ्ट ड्रिंक्स पर बड़ा डिस्काउंट मिल जाएगा। कई बार 1 खरीदें और 1 फ्री पाएं का ऑफर भी अवेलेवल होता है। लिहाजा सॉफ्ट ड्रिंक्स की खरीददारी उसी वक्त करें जब उन पर अच्छी डील्स मिल रही हो।
सैंडविच, पास्ता और सलाद का बेहद अहम हिस्सा है सॉस लेकिन सॉस के कुछ ब्रैंड्स ऐसे हैं जो दूसरों की तुलना में ज्यादा डिस्काउंट देते हैं। लेकिन आमतौर पर भी सॉस की MRP पर 5 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल जाता है। लिहाजा सॉस की बॉटल पर लिखा दाम कभी न चुकाएं और इसकी जगह सुपरमार्केट जाकर बेहतरीन डिस्काउंट्स पाएं।
Created On :   29 Aug 2018 12:44 PM IST