न्यूयॉर्क : टाइम्स स्क्वायर पर तेज आवाज के बाद लोगों के बीच अफरातफरी
By - Bhaskar Hindi |7 Aug 2019 4:30 AM IST
न्यूयॉर्क : टाइम्स स्क्वायर पर तेज आवाज के बाद लोगों के बीच अफरातफरी
न्यूयॉर्क, 7 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका में एक के बाद एक गोलीबारी की दो बड़ी घटनाओं के बाद दहशत के माहौल के बीच मंगलवार रात को टाइम्स स्क्वायर पर एक तेज आवाज सुनने के बाद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई।
बड़ी संख्या में लोग इधर से उधर भागते नजर आए और एट्थ एवेन्यू की 44वीं और 45वीं स्ट्रीट पर कई पर्यटकों को रोते हुए देखा गया।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने एक जोरदार धमाका सुना और फिर सब भागने लगे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
वे हाल ही में टेक्सास और ओहियो में हुई गोलीबारी की घटनाओं के मद्देनजर सामूहिक संहार के डर से शॉपिंग स्टोर, होटल, रेस्तरां की ओर भागने लगे।
एनवाईपीडी (न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट) पुलिस ने मिनटों में इलाके को घेर लिया जबकि ब्रॉडवे पर कुछ शो तुरंत रोक दिए गए।
लोगों के बीच दहशत फैलने का सही कारण नहीं पता चल पाया है।
--आईएएनएस
Created On :   7 Aug 2019 10:00 AM IST
Next Story