अब नहीं रहेंगे चोट के निशान, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
डिजिटल डेस्क । अक्सर खेलते-कूदते या फिर किसी हादसे में लगी चोट हमेशा के लिए अपने निशान शरीर पर छोड़ जाती हैं। ये निशान चेहरे और बॉडी को तो खराब करते हैं ही साथ ही उस हादसे की बुरी यादों को याद दिलाते रहते हैं। आज हम आपको कुछ आसान से घरेलू नुस्खों के बारें में बताने जा रहे है जो आपकी अनचाहे निशानों को दूर करेंगे।
खीरे का प्रयोग करने से निशान जल्दी गायब हो जाते हैं। इसके लिए एक खीरे को काट कर उसका पेस्ट बना कर अपने निशान पर लगाएं इससे आपका निशान तो कम होगा ही साथ ही आपकी त्वचा भी चमकदार हो जाएगी।
एलोवेरा से आप किसी भी तरह के निशान को हल्का कर सकते है। लेकिन एलोवेरा जेल का प्रयोग करते समय इस बात का ध्यान जरुर रखें कि एलोवेरा ताजा हो और इसे रात को सोने से पहले अपने निशान पर लगाएं।
शहद में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते है जो किसी भी तरह के निशान को हल्का कर सकते है। इसके लिए एक चम्मच शहद में थोड़े सा ओटमील मिलाएं और कम से कम एक चम्मच पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें। उसके बाद उस पेस्ट को अपने चोट के निशान पर लगाएं। और जब ये सुख जाए तो इसे धो लें।
बेकिंग सोडा चोट के निशानों को भी कम कर सकती हैं। इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडे में कम से कम तीन चम्मच पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें, इस चोट के निशान पर लगाएं। जब वो सुख जाए तो इसे गुनगुने पानी की मदद से साफ कर लें। वैसे इस पेस्ट को लगाते समय इस बात का ध्यान रखें की जब आप इसे लगाएं तो ज्यादा रगड़ें नहीं।
Created On :   14 July 2018 9:44 AM IST