चीन में 60 साल के ऊपर बुजुर्गो की संख्या 25 करोड़ पहुंची

Number of elderly above 60 years in China reached 25 million
चीन में 60 साल के ऊपर बुजुर्गो की संख्या 25 करोड़ पहुंची
चीन में 60 साल के ऊपर बुजुर्गो की संख्या 25 करोड़ पहुंची
हाईलाइट
  • चीन में 60 साल के ऊपर बुजुर्गो की संख्या 25 करोड़ पहुंची

बीजिंग, 3 जनवरी (आईएएनएस)। चीन में मौजूदा समय में 60 साल से ऊपर वाले बुजुर्गो की संख्या 25 करोड़ तक जा पहुंची है। इनके लिए वाणिज्यक पेंशन बीमा की बड़ी आवश्यकता है। चीनी बैंकिंग बीमा नियामक आयोग के एक वरिष्ठ अफसर के अनुसार राज्य परिषद द्वारा प्रकाशित नव दस्तावेज के अनुसार बूढ़ों के लिए सही कीमत वाली, लचीली और कुशल बीमा सेवा तैयार की जाएगी।

चीनी राज्य परिषद के अनुसार चीन सरकार ने सामाजिक सेवा क्षेत्र में वाणिज्यिक बीमा के विकास को बढ़ावा देने के संदर्भ में एक दस्तावेज जारी किया। इसके अनुसार चीन वाणिज्यिक पेंशन बीमा और व्यक्तिगत अकाउंट पेंशन बीमा का विकास करेगा। योजना है कि वर्ष 2025 तक 60 खरब युआन की पेंशन बीमा रिजर्व की जाएगी।

इस दस्तावेज के मुताबिक वर्ष 2020 की पहली जनवरी से जीवन बीमा कंपनी में विदेशी निवेश का अनुपात 100 प्रतिशत तक जा पहुंच सकता है और आशा है कि चीन विदेशी बीमा कंपनियों के संचालन से उन्नतिशील अनुभव और तकनीक सीख सकेगा।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   4 Jan 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story