पाकिस्तान सोमवार को करतारपुर गलियारा खोल देगा

Pakistan will open Kartarpur corridor on Monday
पाकिस्तान सोमवार को करतारपुर गलियारा खोल देगा
पाकिस्तान सोमवार को करतारपुर गलियारा खोल देगा

इस्लामाबाद, 27 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने सिख साम्राज्य के 19वीं सदी के महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने का शनिवार को फैसला किया।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, दुनिया भर में धार्मिक स्थल खुलने के बाद, पाकिस्तान सभी सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने की तैयारी में है, जो 29 जून 2020 को महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय पक्ष को कॉरीडोर फिर से खोलने की हमारी तैयारी से अवगत कराता है।

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 16 मार्च को गलियारे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।

Created On :   27 Jun 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story