Propose day: कुछ इस अंदाज में करें प्यार का इजहार...

Propose day: express your feeling to your love in stylish way
Propose day: कुछ इस अंदाज में करें प्यार का इजहार...
Propose day: कुछ इस अंदाज में करें प्यार का इजहार...


डिजिटल डेस्क । बुधवार से रोज डे के साथ वेलेंटाइन्स वीक की शुरुआत हो चुकी है और दूसरे दिने यानी गुरुवार को प्रपोज डे मनाया जा रहा है। आज के दिन कई दीवाने अपने दिल का इजहार करते हैं। बदलते वक्त के साथ अब लड़कियां भी अपने दिल की बात कहने से पीछे नहीं हटती। जिसे पसंद करती हैं उसे अपने दिल की बात बिना झिझक के कह देती हैं, लेकिन प्रॉब्लम ये होती है कि प्रपोज कैसे किया जाए? प्रपोज करने का अंदाज कैसा हो? अपनी बात किस तरह से कहें कि अपका प्रपोजल झट से एक्सेप्ट कर लिया जाए। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह इस खास दिन को आप यादगार बना सकते हैं। प्रपोज डे पर प्यार का इजहार अपने स्पशेल पर्सन के सामने मौजूद होकर करना ही सही माना जाता है। अगर आप भी किसी को पसंद करते हैं और अपने प्यार का खुलकर इजहार करना चाहते हैं तो प्रपोज डे आपके लिए बेस्ट डे हो सकता है, लेकिन किसी भी लड़की या लड़के को प्रपोज करने से पहले उसको लेकर कुछ तैयारी की जाती है ताकि आपका प्रपोजल रिजेक्ट न हो। 

 

 

कैसे करें प्रपोज?

इसके लिए आपको कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। अकसर लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए लड़के महंगे-महंगे गिफ्ट खरीद लेते हैं, लेकिन गिफ्ट से ज्यादा इम्पॉर्टेंट आपकी पर्सनेलिटी होती है। आप किस अंदाज में उसके सामने खड़े होते हैं, आपका ड्रेसिंग सेंस, बात करने का तरीका और उसे ट्रीट करने का तरीका सभी कुछ मैटर करता है। 

 

ऐसे करें तैयारी

प्रपोज डे उन लड़के-लड़कियों के लिए खास दिन है जो किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं। ऐसे में पहले से लड़की या लड़के के साथ प्लान बना लें कि आपको कहां जाना है। वैन्यू डिसाइड होने पर आपको अपना लकी टाइम खराब नहीं होगा। इसके बाद ध्यान रखें अपने ड्रेसिंग सेंस का। इन दिनों मौसम काफी सुहावना है तो ध्यान रखें कि उस दिन ज्यादा मोटे स्वेटर या जैकेट न पहनें। इससे आपकी पर्सनेलिटी दब जाएगी। बिना स्वेटर के भी लड़की के सामने हीरो बनने की कोशिश न करें। ऐसे में आप स्वेट टी-शर्ट या हल्का स्वेटर पहन सकते हैं। ब्राइट कलर का स्वेटर लड़की को एकदम से इंप्रेस करेगा। लेकिन अगर आपका रंग सावंला है तो हल्का कलर पहनना है प्रेफर करें। 
इसके साथ ही जूतों का भी खास ख्याल रखें। आपके जूते साफ और ड्रेस से मैच करते हुए होने चाहिए। अगर आप जीन्स कैरी कर रहे हैं तो उसके साथ स्पोर्ट्स शूज पहने और अगर आप ट्राउसर या पैंट पहन रहे हैं तो उसके साथ लैदर के शूज पहनना ध्यान रखें। गले में पतला मफलर आपकी पर्सनेलिटी को और बढ़ा देगा। इन दिनों चैक्स काफी फैशन में है, तो आप चैक की शर्ट या ट्राउसर भी कैरी कर सकते हैं। 

 

लड़कियां रखें इन चीजों को ध्यान 

वहीं, अगर आप भी किसी लड़के को प्रपोज करने की प्लानिंग कर रही हैं तो आपके लिए भी जरूरी है कि आप अपने ड्रेसिंग सेंस पर खास ध्यान दें। लड़के की पसंद को ध्यान में रखते हुए ट्रेडिशनल और वेस्टर्न कपड़े पहनें। अगर उन्हें ट्रेडिशनल ड्रेसेज पसंद है, तो आप कोई वुलन कुर्ता और पलाजो पहन सकती हैं। वहीं अगर आप वेस्टर्न पहनने की सोच रही हैं तो वुलन पोचू या स्वेट टी शर्ट कैरी कर सकती हैं। वहीं वेस्टर्न के साथ शूज से ज्यादा बूट्स फबेंगे, लेकिन अगर आप सूट पहन रही हैं तो बैली या जूती आप पर ज्यादा सूट करेगी। 

 

 

अगर दूर है आपकी मोहब्बत तो ऐसे करें प्यार का इजहार

अगर आप अपनी व्यस्तताओं के चलते या फिर किन्हीं दूसरी वजहों से उन तक ना पहुंच पा रहे हों तो ये इमेजेज आपका काम आसान कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल  फोन से या लैपटॉप से इन इमेजेस को अपने स्पेशल पर्सन तक पहुंचा सकते हैं। आप चाहें तो इन बेहरतीन इमेजेज के साथ अपने दिल की बात भी लिख सकते हैं। इससे एक तरफ तो आपकी भावनाएं उन तक पहुंच जाएंगी, वहीं दूसरी तरफ ये तस्वीरें आपके संदेश को और भी खूबसूरत बना देंगे। इसलिए आप बेझिझक इन इमेजेज को अपने संदेशों के साथ उन तक भेजिए। 

 

 

अगर आपको लगता है कि प्रपोज डे पर केवल इमेजेज भेजना ही काफी नहीं है और आप कुछ शायराना मैसेज भी भेज सकते हैं। आइए आपको कुछ रोमांटिक मैसेजेस सुझाते हैं, जो प्रपोज डे पर आपकी मदद कर सकते हैं। 


- जुदाई का वक्त हमें बेकरार करता है,
हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं,
जरा हमारी आंखें तो पढ़ लो एक बार,
हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं।


- फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।


- तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं,
वो सलामत रहें यही फरियाद करते हैं,
हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते हैं,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं।


- नाम क्या दूं मैं अपनी दीवानगी को,
बेचैनी दिल की तड़पने लगी है,
इस रवानगी से में क्या कहूँ,
जो हर पल तुम्हें याद करने लगी है।

 

- कुछ कहने को दिल करता है,
जिसे कहते हुए डर लगता है,
आज propose day है कह ही डालते हैं,
हम तुम्हें दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं।
हैप्पी प्रपोज डे।


- इकरार करने में शब्दों का होना लाज्मी नहीं
दिल के जज्बात ही काफी हैं
आंखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नही होती


- यूं तो सपने बहुत हंसी होते हैं
पर सपनों से प्यार नहीं करते
चाहते हैं हम आपको, लेकिन प्यार का इजहार नहीं कर पाते


- आरजू है कि तू यहाँ आए, और फिर उम्र भर न जाए कहीं।

Created On :   8 Feb 2018 8:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story