महारानी एलिजाबेथ की पोती की छोटे समारोह में हुई शादी

Queen Elizabeths granddaughter married in a small ceremony
महारानी एलिजाबेथ की पोती की छोटे समारोह में हुई शादी
महारानी एलिजाबेथ की पोती की छोटे समारोह में हुई शादी
हाईलाइट
  • महारानी एलिजाबेथ की पोती की छोटे समारोह में हुई शादी

लंदन, 17 जुलाई (आईएएनएस)। ब्रिटेन की राजकुमारी बियाट्रिस की शादी शुक्रवार को इतालवी मंगेतर के साथ विंडसोर में कोरोना महामारी के कारण एक छोटे से निजी समारोह में हुई, जिसमें महारानी एलिजाबेथ और राजकुमार फिलिप सहित परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए।

बियाट्रिस महारानी के दूसरे बेटे राजकुमार (ड्यूक ऑफ यॉर्क) एंड्र्यू और डचेस ऑफ यॉर्क सारा फग्र्यूसन की बड़ी बेटी हैं। राजसिंहासन के उत्तराधिकारियों में उनका नौवां स्थान है।

इतालवी उद्योगपति इडोडरे मापेली मोजी से उनकी सगाई इटली में पिछले साल सितंबर में और लंदन में इसी साल मई में हुई थी, लेकिन कोरानावायरस के प्रकोप के कारण शादी टल गई थी।

बकिंघम पैलेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि शादी सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए एक छोटे से समारोह में हुई।

बीबीसी के मुताबिक, महारानी और उनके पति विंडसोर में मार्च से ही एकांतवास में थे। लॉकडाउन लागू होने के बाद वे पहली बार पारिवारिक आयोजन में शामिल हुए।

Created On :   18 July 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story