रामजन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक आज, हो सकता है भूमि पूजन की तिथि पर फैसला
- रामजन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक आज
- हो सकता है भूमि पूजन की तिथि पर फैसला
अयोध्या, 18 जुलाई (आईएएनएस)। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आज अयोध्या में बैठक होगी। ट्रस्ट की बैठक पर अयोध्या सहित करोड़ों लोगों की निगाह टिकी हुई है क्योंकि माना जा रहा है कि बैठक में राममंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तिथि पर भी फैसला हो सकता है।
फिलहाल, बैठक की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसमें शामिल होने के लिए ट्रस्ट के अधिकांश सदस्य भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। ट्रस्ट की भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र बुधवार को ही अयोध्या पहुंच चुके हैं।
वहीं अन्य सदस्य गोविंददेव गिरि और कामेश्वर चौपाल भी पहुंच गये हैं। युगपुरुष स्वामी परमानंद पहुंचने की उम्मीद है।
दो अन्य सदस्य एवं प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी तथा गृह विभाग के एडीशनल सेक्रेटरी ज्ञानेश कुमार आज अयोध्या पहुंचेगे। इसके अलावा कोरोना संकट के कारण जो सदस्य नहीं पहुंच पा रहे हैं। वह वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।
ट्रस्ट की बैठक से पहले आरएसएस के सह सर कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल अयोध्या पहुंचे। शुक्रवार को वह मंदिर निर्माण से जुड़े संतों और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मिले। दिन में कारसेवकपुरम में मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक की। इसमें शनिवार की बैठक के एजेंडे को फाइनल रूप देने मंदिर निर्माण से लेकर विभिन्न पहलुओं पर उन्होंने चर्चा की।
राममंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शीघ्र अयोध्या आकर राममंदिर निर्माण का शुभारंभ करें। मोदी व योगी के कर कमलों से ही राममंदिर की पहली ईंट रखी जानी चाहिए, क्योंकि मोदी व योगी के काल में ही यह शुभ अवसर आया है। संत समाज प्रधानमंत्री के आगमन में स्वागत के लिए तैयार है।
राम लला मंदिर के प्रधान पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि ट्रस्ट की बैठक में पीएम का कार्यक्रम तय किया जाए, जिससे मंदिर का निर्माण जल्द शुरू हो सके।
Created On :   18 July 2020 12:30 PM IST