डिजिटली होगा इस साल संकट मोचन संगीत महोत्सव का आयोजन
वाराणसी, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। देशभर में लॉकडाउन होने के बावजूद भी बहुप्रतीक्षित संकट मोचन संगीत समारोह का आयोजन इस साल भी किया जाएगा। इस संगीत व नृत्य महोत्सव को वार्षिक रूप से आयोजित किया जाता है।
12 से 17 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस समारोह का आनंद दर्शक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ले सकेंगे।
महंत विश्वंभर नाथ मिश्रा ने कहा, चूंकि कोरोना के डर और लॉकडाउन की वजह से संगीत समारोह को आयोजित नहीं किया जा सकता है, ऐसे में हमने इसे इंटरनेट की दुनिया में आयोजित करने का फैसला लिया है। डिजिटली इस संगीत महोत्सव को देखा जा सकेगा और एक या दो दिन के भीतर समारोह के डिजिटल लिंक को सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
बुधवार को हनुमान जयंती के पर्व पर लोगों की भलाई की कामना करते हुए मंदिर में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया।
हर साल हनुमान जयंती के मौके पर भगवान हनुमान के जन्मदिन का पालन करने के चलते इस सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन पूरे जोश व उत्साह के साथ वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में किया जाता है।
इसमें कई नामी-गिरामी कलाकार भारतीय शास्त्रीय संगीत व नृत्य की प्रस्तुति देते हैं।
Created On :   9 April 2020 12:30 PM IST