लड़कों के लिए कुछ बेस्ट हेयरस्टाइल, जो देंगी आपको परफेक्ट लुक 

लड़कों के लिए कुछ बेस्ट हेयरस्टाइल, जो देंगी आपको परफेक्ट लुक 

 

डिजिटल डेस्क । अब वो जमाना गया जब खुदको एट्रेक्टिव दिखाने के लिए लड़कियां ही अपने पर ध्यान देती थी, लेकिन आजकल लड़के भी अपने लुक को लेकर काफी अवेयर रहते हैं। वो भी अपने आपको एट्रेक्टिव और परफेक्ट लुक देने के लिए कई तरह के फैशन टिप्स को फॉलो करते हैं। सबसे ज्यादा लड़के अगर किसी चीज पर ध्यान देते हैं, तो वो उनकी हेयरस्टायल है। लड़कों को जहां भी मिरर दिखाई देता है, वो अपने बाल सेट करने में लग जाते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ हेयरस्टायल बताने जा रहे हैं, जिसे रखकर आप खुद को परफेक्ट लुक दे सकते हैं। 

 

फंकी लुक के लिए

अब वो जमाना नहीं रहा जब लड़के हमेशा बालों में तेल लगाकर रखते थे और चंपू बनकर ही घूमते थे। आजकल लड़कों को फंकी लुक रखना काफी पसंद है, जिसके लिए वो फंकी हेयरस्टायल भी रखते हैं। यदि आप भी फंकी दिखना पसंद है, तो आप अपने बालों को थोड़ा डिफरेंट कटवाकर फंकी दिख सकते हैं। इस तरह की हेयरस्टायल आपको डिफरेंट लुक देगी, जिसे रखकर आप काफी एट्रेक्टिव लग सकते हैं। 

 

 

लॉन्ग हेयर

यदि आपका चेहरा लंबा है, तो लॉन्ग हेयर आप पर सूट करेंगे। लेकिन यदि आपका चेहरा छोटा है, तो लंबे बाल बिल्कुल भी न रखें। क्योंकि ये आप पर सूट नहीं करेंगे। अगर आप लॉन्ग हेयर रखने के शौकिन हैं, तो इसमें भी आप कई एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। जैसे- पोनी टेल रखना या फिर बन बनाना। ये आपकी पर्सनालिटी पर चार चांद लगा देगा और आप पहले से ज्यादा स्टायलिश लगेंगे। 

 

 

शॉर्ट और सिंपल हेयरकट

यदि आपको फंकी लुक रखना या लंबे बाल रखना पसंद नहीं हैं, तो आप शॉर्ट और सिंपल हेयरकट भी रख सकते हैं। ये मत सोचिए कि आप शॉर्ट हेयर में अच्छे नहीं लगेंगे। बल्कि शॉर्ट और सिंपल हेयरस्टायल आपको डिसेंट लुक देती है। यदि आप  कहीं जॉब करते हों, तो शॉर्ट हेयर आपको जैंटलमेन भी दिखाता है। 

 

 

डीप साइड हेयर कट

इस तरह की हेयरस्टायल आजकल आपको मॉडल या एक्टर में देखने को मिल जाएगी। अगर आप बार-बार अपनी हेयरस्टायल के साथ नए एक्सपेरिमेंट करते हैं और नए फैशन को फॉलो करते हैं तो डीप साइड हेयर कट आपके लिए बिल्कुल सही है।

 

 

खास मौकों के लिए

अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टीज में जाना  हो या किसी दोस्त की शादी में। ऐसे खास मौकों पर एट्रेक्टिव दिखने के लिए आपकी हेयरस्टायल भी खास होना चाहिए। इन खास मौकों के लिए आप अपने बालों को सेट करने के लिए जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जेल न सिर्फ आपको परफेक्ट लुक देगा, बल्कि ये आपके बालों को पूरे टाइम सेट रखने में भी मदद करेगा। 

 


 

Created On :   17 March 2018 9:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story