धरती बचाना है तो घर से करें इसकी शुरुआत, 4 आसान तरीकों से सेव करें एनवायर्मेंट 

Start from home to save environment, try these four easy steps
धरती बचाना है तो घर से करें इसकी शुरुआत, 4 आसान तरीकों से सेव करें एनवायर्मेंट 
धरती बचाना है तो घर से करें इसकी शुरुआत, 4 आसान तरीकों से सेव करें एनवायर्मेंट 

डिजिटल डेस्क । 5 जून को वर्ल्ड एनवायर्नमेंट डे था, तब आपने कई लोगों को धरती को सुरक्षित रखने के तरीके सुझाते हुए सुना होगा। पेड़ लगाओ, प्लास्टिक का यूज कम करो, पेपर बचाओ, नदी-नालों और समंदर को साफ रखो और भी कई तरह के एडवाइज दिए जाते हैं, ये सही भी है। अर्थ को बचाने के लिए हमे इन चीजों पर ध्यान देना चाहिए और अपनी जीवन में इन बातों पर अमल भी करना चाहिए, लेकिन क्या धरती की रक्षा केवल घर से बाहर निकल कर ही की जा सकती  है। अगर आप वाकई धरती को बचाने में योगदान देना चाहते है तो सबसे पहले अपने घर से इसकी शुरुआत करें। आइए जानते है कि कैसे आप अपने घर से हमारे एनवायरमेंट को बचा सकते हैं।

  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Created On :   7 Jun 2018 8:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story